Chhaava Box Office Collection Day 35: ‘छावा’ ने फिर तोड़ा 'पुष्पा 2'-'स्त्री 2' का गुरूर, 35वें दिन नाम कर लिया ये रिकॉर्ड, अब 600 करोड़ नहीं दूर!
Chhaava Box Office Collection: ‘छावा’ रिलीज के पांच हफ्ते पूरे कर चुकी है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने को तैयार नहीं है. 35वें दिन भी ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Chhaava Box Office Collection Day 35: विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में बवाल मचाया हुआ है. इस फिल्म पर दर्शकों ने बेशुमार प्यार लुटाया है. हैरानी की बात ये है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए पांच हफ्ते हो चुके है लेकिन इस फिल्म का फीवर अब भी दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है. इतना ही नहीं ऐतिहासिक फिल्म ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी मात दे दी है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 35वें दिन यानी पांचवें गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 35वें दिन कितनी की कमाई?
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. हिंदी भाषा में तो इस फिल्म ने जबरदस्त परफॉर्म किया ही था वहीं साउथ में भी ‘छावा’ को दर्शको से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दरअसल मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज की शौर्य गाथा दर्शको के दिलों में उतर गई है जिसके चलते ‘छावा’ पिछले एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. ये फिल्म तमाम बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को भी धूल चटा चुकी है और पांच हफ्ते बाद भी ‘छावा’ थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ कमाए थे.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
- फिल्म के तीसरे हफ्ते की कमाई 84.05 करोड़ रुपये रही.
- चौथे हफ्ते में ‘छावा’ ने 55.95 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं 29वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़, 30वें दिन 7.9 करोड और 31वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया.
- 32वें दिन ‘छावा’ ने 2.65 करोड़, 33वें दिन भी 2.65 करोड़ और 34वें दिन फिर 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 35वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 35वें दिन 2.35 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 35 दिनों की कुल कमाई अब 572.95 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ ने 35वें दिन भी कर दिया कमाल
‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन से रिकॉर्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस फिल्म ने अब तक छप्परफाड़ कमाई कर ली है वहीं हर दिन ये ऐतिहासिक ड्रामा तमाम बड़ी फिल्मों को धूल भी चटा रही है. 35वें दिन एक बार फिर ‘छावा’ ने कमाल कर दिया और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ इसने स्त्री 2 और पुष्पा 2 को मात दे दी है.
- ‘छावा’ ने 35वें दिन 2.35 करोड की कमाई की है.
- स्त्री 2 ने 35वें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- पुष्पा 2 ने 35वें दिन 1.65 करोड़ कमाए थे.
ये भी पढ़ें:-'घर में फोन कॉल उठाना है मना', शाहरुख खान ने अपने 'मन्नत' में बनाए हुए हैं ये खास नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
