Chhaava Box Office Collection Day 36: ‘छावा’ की बादशाहत बरकरार, 36वें दिन भी 'पुष्पा 2' को दी मात, 600 करोड़ से इंचभर रह गई दूर
Chhaava Box Office Collection:‘छावा’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने रिलीज के 36वें दिन भी करोड़ों में कलेक्शन किया है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Chhaava Box Office Collection Day 36: लक्ष्मण उतेकर निर्देशित ‘छावा’ 14 फरवरी, 2025 को स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म में विक्की कौशल रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली चॉइस बनी हुई है और हर दिन करोड़ों में ही कमाई कर रही हैं. ये फिल्म अब तक कई फिल्मों को धूल भी चटा चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 36वें दिन यानी छठे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने रिलीज के 36वें दिन कितनी की कमाई?
‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा बटोर लिया है और रिलीज के छठे हफ्ते में एंट्री करने के बाद भी इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ये फिल्म अब भी दर्शकों को सिनेमघरों में खींचने में कामयाब हो रही है. बता दें कि ‘छावा’ वीर संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर बेस्ड है. विक्की कौशल ने फिल्म में वीर संभाजी का किरदार निभाया है और उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं.यही वजह है कि फिल्म पांच हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में बवाल काट रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
- तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 84.05 करोड़ बटोरे
- चौथे हफ्ते में विक्की कौशल स्टारर की कमाई 55.95 करोड़ रुपये रही.
- पांचवें हफ्ते में ‘छावा’ ने 33.35 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 36वें दिन यानी पांचवें शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- ‘छावा’ ने 36वें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ छावा की 36 दिनों की कुल कमाई अब 574.95 करोड़ रूपये हो गई है.
‘छावा’ ने 36वें दिन भी तोड़ा सभी फिल्मों का रिकॉर्ड
‘छावा’ हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है इसके बावजूद ये फिल्म हर दिन देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पुष्पा 2 को पछाड़ रही है. 36वें दिन भी ‘छावा’ ने नंबर 1 की पोजिशन को बरकरार रखा है और सभी फिल्मों को धोबी पछाड़ दे दिया है.
- ‘छावा’ ने 36वें दिन 2.10 करोड़ कमाए हैं.
- पुष्पा 2 का 36वें दिन का कलेक्शन 1.5 करोड़ रुपये रहा.
- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने 36वें दिन 1.2 करोड़ रुपये कमाए हैं.
ये भी पढ़ें:-बेटी राहा के बाद दूसरी बार पापा बनना चाहते हैं रणबीर कपूर? आलिया ने तो नाम भी सोच रखा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

