Chhaava Box Office Collection Day 36: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा सिनेमाहॉल में अपने आखिरी दौर में है. ऐसा इसलिए क्योंकि 30 मार्च को सलमान खान की सिकंदर के रिलीज होते ही डेढ़ महीने से थिएटर में टिकी फिल्म का स्क्रीनशेयर भी घटेगा और दर्शक भी.
खैर इस बीच सबसे पहले ये जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक यानी 36वें दिन तक कितनी कमाई कर ली है. साथ ही ये भी जानेंगे कि फिल्म क्या स्त्री 2 का सेकेंड बॉलीवुड हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म होने का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी. इसके अलावा, ये भी जानेंगे कि कौन सी ऐसी फिल्म है जिसका रिकॉर्ड फिल्म नहीं तोड़ पाएगी.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की 5 हफ्तों की कमाई बताई है. जिसके मुताबिक, छावा ने हर हफ्ते हिंदी में कितनी कमाई की है नीचे टेबल में देख सकते हैं.
वीक 1 | 225.28 |
वीक 2 | 186.18 |
वीक 3 | 186.18 |
वीक 4 | 43.98 |
वीक 5 | 31.02 |
टोटल | 571.40 |
इसके अलावा, फिल्म को तेलुगु में 2 हफ्तों में कितना बिजनेस मिला है, नीचे वाली टेबल में जानने को मिलेगा.
वीक 1 | 11.80 |
वीक 2 | 2.61 |
टोटल | 14.41 |
कुल मिलाकर छावा ने पिछले 35 दिनों में ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, टोटल 585.81 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
वहीं, आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सैक्निल्क पर आ चुके हैं. इसके मुताबिक, आज 10:25 बजे तक 2.10 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 587.91 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
छावा कौन सा रिकॉर्ड जरूर तोड़ेगी और क्यों नहीं बन पाएगी नंबर 1?
बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसर मूवीज की लिस्ट देखें तो टॉप पर 3 फिल्में हैं. पहली है शाहरुख खान की जवान जिसने 2023 में 640.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. कुछ ही दिन सिकंदर की रिलीज के बचे हैं ऐसे में ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल लग रहा है. यानी सिकंदर की वजह से छावा का नंबर 1 बनना बेहद मुश्किल है.
वहीं दूसरे नंबर पर है पिछले साल आई श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे नंबर पर आ चुकी छावा इस रिकॉर्ड को इस वीकेंड में कमाई बढ़ने की वजह से आराम से तोड़ सकती है.
छावा की स्टार कास्ट और बजट
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का बजट 130 करोड़ है जिससे करीब साढ़े 4 गुना से ज्यादा कमाई करते हुए फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
और पढ़ें: बेटी सितारा ने नए एड में महेश बाबू को सिखाई Gen Z लैंग्वेज, यूजर्स बोले- भाई-बहन लग रहे हो