Chhaava Box Office Collection Day 37: छठे शनिवार फिर बढ़ा 'छावा' का दबदबा, 600 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
Chhaava Box Office Collection Day 37: एक बार फिर विक्की कौशल स्टारर 'छावा' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बढ़ गई है. दो फिल्मों के साथ टकराव होने के बावजूद फिल्म ने छठे शनिवार शानदार कलेक्शन किया है.

Chhaava Box Office Collection Day 37: 'छावा' का खुमार बॉक्स ऑफिस से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. 14 फरवरी को पर्दे पर आई फिल्म को रिलीज हुए 37 दिन हो गए हैं और ये अब भी थिएटर्स में अपना दबदबा बनाए हुए है. वर्किंग डेज में जहां फिल्म हर रोज 2-2.5 करोड़ कमा रही है तो वहीं वीकेंड पर ये आंकड़ा 4 करोड़ तक पहुंच रहा है. एक बार फिर 'छावा' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बढ़ गई है.
विक्की कौशल की 'छावा' ने पहले हफ्ते 225.28 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 186.18 करोड़ और तीसरे हफ्ते 84.94 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. चौथे हफ्ते फिल्म 43.98 करोड़ और पांचवें हफ्ते 31.02 करोड़ कमाने में कामयाब रही है. छठा हफ्ता शुरू होने के बाद 36वें दिन भी 'छावा' ने 2.12 करोड़ रुपए कमाए और इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 587.93 करोड़ रुपए हो गया.
View this post on Instagram
600 करोड़ से अब बस इतनी दूर है 'छावा'
'छावा' को 37वें दिन एक बार फिर वीकेंड का फायदा मिला है और इसकी कमाई बढ़ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म ने 37वें दिन 3.70 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया है. यानी अब 37 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 591.63 करोड़ रुपए हो गया है. इसी के साथ 'छावा' अब 600 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बेहद करीब आ गई है.
अगर फिल्म का कलेक्शन ऐसा ही बना रहा तो ये 'स्त्री 2' (597.99 करोड़) को पछाड़कर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7वीं फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
दो फिल्मों के साथ 'छावा' का टकराव
बता दें कि 'छावा' के अलावा जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' भी पर्दे पर है जो कि 14 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसके अलावा 21 मार्च को 'तुमको मेरी कसम' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. खास बात ये है कि दो फिल्मों के साथ टकराव होने के बावजूद 'छावा' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर कम होती नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र या अमिताभ बच्चन नहीं, इस एक्टर को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी की मां, फिर क्यों नहीं बनी बात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
