Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा का शानदार सफर पूरा कर लिया है.इस एक महीने में फिल्म एक बार भी कलेक्शन के मामले में नहीं डगमगाई. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने पिछले एक महीने में 30 रिकॉर्ड बनाए हैं.


तो चलिए जानते हैं कि 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.


छावा का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड


छावा ने रिलीज होते ही ओपनिंग डे पर छावा ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.



  • ये फिल्म साल 2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई. इसके पहले ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के पास था जिसने पहले दिन 15.30 करोड़ कमाए थे.

  • पहले दिन इतनी बड़ी ओपनिंग लेकर ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इसके पहले विक्की कौशल की बैड न्यूज उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी जिसने 8.62 करोड़ रुपये कमाए थे.

  • पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये कमाकर ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने डबल डिजिट में कमाई करके सिनेमाहॉल में शानदार शुरुआत की.

  • वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी छावा ने अपने नाम किया है. इसके पहले ये रिकॉर्ड 2019 की फिल्म गली बॉय के पास था. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने वैलेंटाइन पर 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे.

  • छावा ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का बिजनेस किया. ये भी किसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी किसी फिल्म का सबसे ज्यादा ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन है.




छावा ने ओपनिंग वीकेंड पर बनाए कौन से रिकॉर्ड



  • छावा ने ओपनिंग वीकेंड में 121.43 करोड़ रुपये कमाकर 100 करोड़ से ज्यादा कमाने का भी रिकॉर्ड बनाया.

  • ओपनिंग वीकेंड में इतनी धाकड़ कमाई कर छावा ने टाइगर जिंदा है, कल्कि 2898 एडी, पद्मावत, भूल भुलैया 3 और फाइटर के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के आंकड़ों को काफी पीछे छोड़ दिया.

  • छावा ने सिर्फ 6 दिन में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. 2017 में आई बाहुबली 2 ने भी 6 दिन में ये आंकड़ा पार किया था. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

  • 2019 में आई उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद छावा दूसरी ऐसी फिल्म है जो विक्की के करियर में 200 करोड़ का डेटा लेकर आई.

  • छावा ने सातवें दिन 21.60 करोड़ रुपये कमाकर 225.28 करोड़ रुपये का फर्स्ट वीक कलेक्शन किया.

  • सातवें दिन की कमाई के मामले में फिल्म ने जवान, दंगल, चेन्नई एक्सप्रेस और स्त्री 2 के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

  • छावा ने 8वें दिन 24.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और टोटल 249.31 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचकर विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के 245.36 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे कर दिया.




छावा ने सेकेंड वीकेंड भी रचा इतिहास



  • छावा ने सेकेंड वीकेंड में 109.23 करोड़ रुपये कमाए और इसी के साथ फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ कमाने वाली दूसरी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इसके पहले पुष्पा 2 हिंदी वर्जन के नाम ये रिकॉर्ड था.

  • छावा ने 10 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया और विक्की कौशल की पहली ऐसी फिल्म बन गई जिसने 300 करोड़ रुपये कमाए हैं.

  • छावा सबसे बड़ी हिस्टोरिकल फिल्मों में से भी एक बन गई. पद्मावत ने 302.15 करोड़ रुपये का इंडिया में कलेक्शन किया था. तो वहीं छावा इससे करीब दोगुना कमाई अब तक कर चुकी है.

  • छावा ने 15वें दिन 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और इंडियन सिनेमा की 14वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई.

  • छावा ने 23वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया और इंडियन सिनेमा की कुछ गिनी-चुनी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई. इस लिस्ट में इसके पहले जवान, पठान, गदर 2, बाहुबली 2, एनिमल और पुष्पा 2 ही शामिल थीं.

  • छावा ने 4 हफ्तों में गदर 2, पठान और एनिमल फिल्म को पछाड़ते हुए भारतीय सिनेमा की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज भी अपने सिर सजा लिया.

  • छावा ने 27वें दिन हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों में टॉप 5 में अपनी जगह बना ली.

  • छावा ने 14 मार्च होले के दिन 6.6 करोड़ कमाए और 29वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस दिन पुष्पा 2 सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी.

  • छावा ने होली के दिन एक और रिकॉर्ड रचा. इस दिन फिल्म ने 560 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ और बॉलीवुड की टॉप 3 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में शामिल हो गई. अब छावा से आगे सिर्फ जवान (640.25 करोड़ रुपये) और स्त्री 2 (597.99 करोड़ रुपये) हैं.

  • तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, छावा ने चौथे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई है. फिल्म ने स्त्री 2 के 37.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पछाड़ते हुए 43.98 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पुष्पा 2 इस मामले में आगे रही और उसने 57.95 करोड़ रुपये कमाए थे.

  • छावा ने वीकेंड 5 में 22 करोड़ रुपये कमाकर भी एक रिकॉर्ड बना दिया. तरण आदर्श के मुताबिक, पुष्पा 2 ने वीकेंड 5 में 14 करोड़ और स्त्री 2 ने 16 करोड़ रुपये कमाए थे.

  • छावा ने तेलुगु वर्जन में भी टॉप 5 कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. छावा ने शाहरुख की पठान (13 करोड़) को कमाई में पीछे कर दिया है.

  • छावा ने वर्ल्डवाइड कमाई में भी इतिहास बना दिया है. ये फिल्म 750 करोड़ रुपये के ऊपर कमाकर वर्ल्डवाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है




एक्टर्स के लिए वरदान साबित हुई छावा


छावा से न सिर्फ विक्की कौशल का फायदा हुआ बल्कि फिल्म से जुड़े बाकी एक्टर्स के लिए भी ये फिल्म वरदान साबित हो चुकी है.



  • एनिमल, पुष्पा 2 के बाद लगातार ये तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना ने काम किया है.

  • ये फिल्म विनीत कुमार सिंह की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

  • ये फिल्म अक्षय खन्ना की पहली फिल्म है जिसने 580 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की है.

  • साथ ही ये फिल्म विक्की कौशल की दूसरी ब्लॉकबस्टर है, उरी के बाद.

  • ये फिल्म आशुतोष राणा और डायना पेंटी की भी पहली फिल्म है और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की भी, जिसने इतनी ज्यादा कमाई की है. इसके पहले लक्ष्मण उतेकर ने लुका-छुपी, जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्में बनाई हैं. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो पाई.


और पढ़ें: खराब फिल्मों का 'फेक बॉक्स ऑफिस' कलेक्शन कैसे दिखाते हैं प्रोड्यूसर्स? खुल गई पोल