नई दिल्ली: वकील अपर्णा भट्ट ने कोर्ट के आदेश के बावजूद फिल्म 'छपाक' में क्रेडिट न देने की वजह से फिल्म के निर्माता और दीपिका पादुकोण के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल की है. इससे पहले एक अदालत ने छपाक के निर्माताओं को ये आदेश दिया था कि फिल्म में अपर्णा को भी क्रेडिट दिया जाए.


अपर्णा भट्ट एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील रही हैं. लक्ष्मी की ज़िंदगी पर ही दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म बनाई गई है. अपर्णा भट्ट ने कहा, "मैंने ये याचिका इसलिए दायर कि है क्योंकि मेकर्स ने फिल्म की कॉपी में क्रेडिट नहीं दिया है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ हुई है."


हालांकि अपर्णा भट्ट का कहना है कि भारत में स्क्रीन हुई फिल्म में क्रेडिट दिया गया है. बता दें कि इससे पहले अपर्णा भट्ट ने क्रेडिट न मिलने की वजह से कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया था और मेकर्स को क्रेडिट देने का आदेश दिया था.


'छपाक' का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है. इस फिल्म में दीपिका पादुोकण के साथ विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में नज़र आए हैं. 10 जनवरी को बड़े परदे पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को टिकट खिड़की पर कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई है.


हाल में दीपिका पादुोकण ने एक टिक टॉक वीडियो में छपाक लुक चैलेंज दिया था, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. उनके उस टिक टॉक वीडियो के लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी काफी आलोचना की थी. यही नहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी दीपिका से माफी मांगने की मांग कर डाली थी.