Anushka Sharma-Virat Kohli Posts On Chhath 2024: पूरे देश में छठ महापर्व की धूम है. इस पावन पर्व को फिल्मी सितारे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने भी छठ पूजा की बधाई दी है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं उनके पति और क्रिकेटर ने भी छठ पूजा के मौके पर एक खास अनाउंसमेंट की है.
अनुष्का शर्मा ने समुंदर किनारे छठ मनाते हुए लोगों की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'छठ की शुभकामनाएं'. वहीं विराट कोहली ने अपने नए टीम पार्टनर के साथ पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने इसकी जानकारी दी है.
'नई शुरुआत की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं'
विराट कोहली ने लिखा- 'मैं अपनी नई टीम स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ एक नई शुरुआत की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं, जो पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम कर रही है. स्पोर्टिंग बियॉन्ड की टीम मेरे टारगेट और ट्रांसपेरेंसी, ईमानदारी और खेल के लिए प्यार के मेरी वैल्यू को शेयर करती है, चाहे वह किसी भी रूप में हो. ये मेरे लिए एक नया चैप्टर शुरू करता है क्योंकि मैं अपनी नई टीम के साथ अपनी पार्टनरशिप का वेट कर रहा हूं, जो मेरे सभी कमर्शियल हितों पर मेरे साथ काम करेगी.'
क्या है स्पोर्टिंग बियोंड?
स्पोर्टिंग बियोंड एक फर्म है जो मैनेजमेंट का काम करती है. ये अब विराट के लिए काम करेगी. इसके पहले कॉर्नरस्टोन नाम की कंपनी विराट के लिए मैनेजमेंट का काम करती थी. जिससे काफी समय बाद उन्होंने हाल में ही अपना रिलेशन खत्म किया था.
दिवाली पर कीर्तन में शामिल हुए थे विराट-अनुष्का
बता दें कि दिवाली पर भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कीर्तन में शामिल हुए थे. फैंस को उनके दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज का इंतजार था लेकिन उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें: 'मैंने कभी डरकर काम नहीं किया, मैं हिंदू हूं', एकता कपूर ने धर्म को लेकर दिया ऐसा बयान