Chhath Puja Song: छठ पर्व के लिए बेस्ट हैं भोजपुरी के ये सुपरहिट गीत, सुनकर झूम उठेगा आपका भी मन
Chhath Puja Song 2024: देश के कई राज्यों में छठ पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें छठी मैया और सूर्य देव की उपासना की जाती है. ऐसे में हम आपके लिए इस पर्व के स्पेशल गानों की लिस्ट लाए हैं.
![Chhath Puja Song: छठ पर्व के लिए बेस्ट हैं भोजपुरी के ये सुपरहिट गीत, सुनकर झूम उठेगा आपका भी मन Chhath Puja 2024 Song nahay khay kharna sandhya arghya Bhojpuri video song Chhath Puja Song: छठ पर्व के लिए बेस्ट हैं भोजपुरी के ये सुपरहिट गीत, सुनकर झूम उठेगा आपका भी मन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/04/5c4cae532699372088e2ddddc42fbf7a1730730017808276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Puja Song: छठ का महापर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होता है और सप्तमी पर इसका समापन होता है. ऐसे में इस साल ये पर्व 5 से 8 नवंबर के बीच मनाया जा रहा है. यहां हम आपके लिए कुछ पॉपुलर भोजपुरी गीत लेकर आए हैं. जो इस पर्व के लिए बेस्ट रहेंगे. नीचे देखिए लिस्ट....
छठ पूजा के लिए बेस्ट रहेंगे ये सुपरहिट
इस पर्व की शुरुआत पहले दिन नहाय-खाय के साथ होती है. फिर दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन छठ पूजा और चौथा दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है. इस दौरान सभी लोग छठी मैया और सूर्य देव की भक्ति में लीन रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए उन भोजपुरी गीतों की लिस्ट लाए हैं. जिन्हें सुनकर आप भी इस त्योहार पर झूमने को मजबूर हो जाएंगे.
1. छठ घाटे चली – भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ था. जो अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.
2.काँच ही बांस के बहंगिया बहँगी लचकत जाये -भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह के द्वारा गाया गया ये गाना भी छठ पूजा का बहुत पॉपुलर गीत है. जिसे आप इस पर्व पर सुनकर मंत्र मुग्ध हो जाएंगे.
3.उग हे सूरज देव – छठ पर्व के दौरान अनुराधा पौडवाल का गीत ‘उग हे सूरज देव’ की भी काफी धूम देखने को मिलती हैं. ये एक बहुत पुराना गीत है. जिसे छठी मैया के भक्त बहुत पसंद करते हैं.
3.खरना के खीर – भोजपुरी सिंगर रणधीर सिंह सोनू का ये गीत भी छठी मैया की पूजा के दौरान खूब सुना जाता है. इसे सुनकर आप भी मैया की भक्ति में लीन हो सकते हैं.
4. अरघ करें स्वीकार – भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव का ये गाना आप अर्घ्यदेने के वक्त सुन सकते हैं. जिसे आपके त्योहार में चार चांद लग जाएंगे.
5. अरघ के बेर – हिंदी सिनेमा की पॉपुलर सिंगर अनुराधा पौडवाल का ‘अरघ के बेर’ भी इस पर्व का एक पॉपुलर गीत है. जो इस त्योहार में आपको हर घर में सुनने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)