Chhavi Mittal Cancer: रेडियो थेरेपी के बीच पति मोहित संग जमकर नाचीं छवि मित्तल, फिक्रमंद फैंस ने कही ये बात
Chhavi Mittal Cancer: एक्ट्रेस छवि मित्तल ने हाल ही में अपने पति मोहित हुसैन के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
![Chhavi Mittal Cancer: रेडियो थेरेपी के बीच पति मोहित संग जमकर नाचीं छवि मित्तल, फिक्रमंद फैंस ने कही ये बात Chhavi Mittal danced with her husband amidst suffering Cancer Chhavi Mittal Cancer: रेडियो थेरेपी के बीच पति मोहित संग जमकर नाचीं छवि मित्तल, फिक्रमंद फैंस ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/236c285331b4fdd1fd03b926bcfe54a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे लड़ने के लिए सिर्फ इलाज और दवाओं की ही नहीं, बल्कि सकारात्मकता की भी जरूरत होती है. हमारे पास ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसने साबित किया है कि, सकारात्मकता के साथ खतरनाक बीमारी कैंसर को भी मात दी जा सकती है और इनमें से एक एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) भी हैं.
छवि मित्तल ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है. हाल ही में, उनकी सर्जरी भी हुई थी और एक्ट्रेस ने सकारात्मकता के साथ इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग साझा की थी, जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हुई थी. इन दिनों एक्ट्रेस करीब 20 दिनों तक रेडियो थेरेपी पर हैं. ऐसे में एक्ट्रेस बिना किसी डर या चिंता के खूब डांस, रील्स और फोटोज शेयर कर रही हैं, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो रहे हैं.
हाल ही में, छवि मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने अपने पति पर प्यार भी लुटाया और कहा, “आप परफेक्ट नहीं हैं मोहित हुसैन, लेकिन आप मेरे लिए परफेक्ट हैं. मैं समय के अंत तक आपके साथ खड़ी रहूंगी, जैसे कि आप रहे हैं.” बीमारी के बीच छवि मित्तल की इस जिंदादिली पर कई फैंस प्रेरित हो रहे हैं, जबकि कुछ उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
एक फैन ने एक्ट्रेस को आराम करने की नसीहत दी. एक अन्य ने एक्ट्रेस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, “क्या हर दिन रील्स बनाना जरूरी है? हम सबको पता है कि, आप मजबूत हैं, और आप इससे विनर बनकर लौटेंगी, लेकिन कुछ चीजें समय लेती हैं और हमें उसे समय देना पड़ता है. हम आपको मजबूत और मुस्कुराते हुए देख सकते हैं, लेकिन शरीर को थोड़े आराम की जरूरत है.” इसके आगे उन्होंने एक्ट्रेस को रेस्ट करने के लिए कहा. एक ने कमेंट किया, “आप ठीक नहीं हैं. सच में! बंद करिए ये सब और आराम करिए. ऐसे डांस के लिए आपके पास बहुत समय है.”
यह भी पढ़ें
Watch: रणबीर कपूर को विशाखापट्टनम में देख खुशी से झूमे फैंस, किया धमाकेदार स्वागत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)