दर्द में हैं छिछोरे फेम एक्टर, हाथ में आए कई फ्रैक्चर, पैर में लगी चोट, बोले- रिकवरी धीरे हो रही
Naveen Polishetty Fracture: एक्टर नवीन पॉलिशेट्टी ने हाल में बताया कि उन्हें कई फ्रैक्चर हो गए. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस से रिक्वेस्ट की कि सिर्फ वो जो अपडेट्स दें उसी पर विश्वास करें.
![दर्द में हैं छिछोरे फेम एक्टर, हाथ में आए कई फ्रैक्चर, पैर में लगी चोट, बोले- रिकवरी धीरे हो रही Chhichhore actor Naveen Polishetty suffered multiple fractures give health update Recovery दर्द में हैं छिछोरे फेम एक्टर, हाथ में आए कई फ्रैक्चर, पैर में लगी चोट, बोले- रिकवरी धीरे हो रही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/8d1e6050347f89e1b389afedb07c8a841721222440682587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naveen Polishetty Fracture: तेलुगू एक्टर नवीन पॉलीशेट्टी के हाथ में कई फ्रैक्चर हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी. एक्टर ने बताया कि वो दर्द में हैं.
दर्द झेल रहे एक्टर
एक्टर ने X पर पोस्ट कर लिखा- ये मेरे लिए मुश्किल और दर्दभरा समय है. मैं मेडिकल प्रोफेशनल्स के साथ पूरी तरह टच में हूं, ताकि पूरी तरह रिकवर कर सकूं. मैं फिर से पूरी एनर्जी के साथ परफॉर्म करना चाहता हूं. एक्टर ने बताया कि उनके रिकवरी प्रोसेस में हो सकता है कि कुछ और महीने लगें.
एक्टर ने लिखा- 'लाइफ अपडेट. मेरे हाथ में कई सारे फ्रैक्टर हो गए हैं और पैर में भी इंजरी है. ये बहुत मुश्किल है और दर्दभरा समय है. रिकवरी धीरे और मुश्किल से हो रही है लेकिन मैं रिकवरी के लिए काम कर रहा हूं. आपका सपोर्ट, धैर्य और प्यार केवल एक दवाई है जो मुझे चाहिए. सिर्फ मैं जो अपडेट दूं उसी पर विश्वास कीजिए.'
Life update. Have unfortunately suffered severe multiple fractures in my hand 💔 and injured my leg too :( It’s been very tough but working towards full recovery so I can perform at my energetic best for you. Your support, patience and love is the only medicine I need ❤️… pic.twitter.com/IY0cYiAuDU
— Naveen Polishetty (@NaveenPolishety) July 17, 2024
शूट नहीं कर पा रहे एक्टर
'मैं फिलहाल फिल्म शूट नहीं कर पा रहा हूं और अपने क्राफ्ट के जरिए आपसे कनेक्ट नहीं कर पा रहा हूं. बिग स्क्रीन पर आपको फिर से एंटरटेन करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि आप लोग ठीक होंगे. अच्छी बात ये है कि मैं अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक्साइटेड हूं. हर दिन उस पर काम हो रहा है और मैं ठीक होने के बाद उन पर काम करूंगा.'
इस फिल्म से किया डेब्यू
एक्टर के काम की बात करें तो उन्हें पिछली बार अनुष्का शेट्टी की फिल्म मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी में देखा गया. उन्होंने 2019 में फिल्म एजेंट सई श्रीनिवास से डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने हिंदी डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे से किया था. इस फिल्म में वो हिमांशु का रोल निभाया था.
ये भी पढ़ें- कार्थी की 'सरदार 2' के सेट पर हादसा, 20 फीट की ऊंचाई से गिरकर स्टंटमैन की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)