Chhichhore Box Office Collection Day 1: 'छिछोरे' को मिली शानदार ओपेनिंग, 'साहो' का जलवा फीका, जानें कलेक्शन
Chhichhore Box Office Collection Day 1: श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर स्टारर इस फिल्म में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. इस कहानी में प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुःख और छिछोरापन सब कुछ है. फिल्म को अच्छा रिव्यू नहीं मिला है इसके बावजूद इसने कमाई अच्छी कर ली है.
![Chhichhore Box Office Collection Day 1: 'छिछोरे' को मिली शानदार ओपेनिंग, 'साहो' का जलवा फीका, जानें कलेक्शन Chhichhore box office collection day 1 Chhichhore Box Office Collection Day 1: 'छिछोरे' को मिली शानदार ओपेनिंग, 'साहो' का जलवा फीका, जानें कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/07163650/BeFunky-collage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhichhore Box Office Collection Day 1: इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपेनिंग मिली है. पिछले हफ्ते प्रभास की 'साहो' रिलीज हुई थी और ऐसा कहा जा रहा था कि उसकी वजह से 'छिछोरे' को नुकसान हो सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. 'साहो' के सिनेमाघरों में होने के बावजूद 'छिछोरे' ने पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
'साहो' के शुक्रवार के कलेक्शन अभी नहीं आया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से 'साहो' की कमाई में गिरावट आई है.
श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर स्टारर इस फिल्म में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. इस कहानी में प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुःख और छिछोरापन सब कुछ है. फिल्म को अच्छा रिव्यू नहीं मिला है इसके बावजूद इसने कमाई अच्छी कर ली है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि फिल्म को पहले दिन 7.32 करोड़ कमाई के साथ स्ट्रॉंग ओपेनिंग मिली है. इस फिल्म को Word of mouth का फायदा मिलेगा. दूसरे और तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े चौकाने वाले आ सकते हैं.
इसके साथ ही ये फिल्म सुशांत सिंह की दूसरी सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म बन गई है. उनकी फिल्म MS Dhoni: The Untold Story ने पहले दिन 21.30 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 7.32 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर 'छिछोरे' आ गई है. तीसरे पर 'केदारनाथ' है जिसने पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा उनकी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' ने पहले दिन 6.45 करोड़ की कमाई की थी.#Chhichhore goes from strength to strength on Day 1... Witnessed a big turnaround in evening and night shows... Word of mouth has come into play, which will translate into solid growth on Day 2 and 3... Weekend biz is sure to spring a big surprise... Fri ₹ 7.32 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2019
Sushant Singh Rajput versus Sushant Singh Rajput... *Day 1* biz... 2016: #MSDhoni - #TheUntoldStory: ₹ 21.30 cr 2019: #Chhichhore: ₹ 7.32 cr 2018: #Kedarnath: ₹ 7.25 cr 2013: #ShuddhDesiRomance: ₹ 6.45 cr#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2019
वहीं, श्रद्धा कपूर की बात करें तो पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'साहो' में वो मुख्य भूमिका में थीं. 'साहो' ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. करीब 6 दिनों में साहो ने बजट के 350 करोड़ भी कमा लिए. लेकिन बाहुबली के बाद इस फिल्म से प्रभास के फैंस को ज्यादा उम्मीदें थीं. फिल्म समीक्षकों और दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई और अब धीरे-धीरे एक हफ्ते में ही इसकी कमाई भी थमने लगी है.
छिछोरे के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं जो इससे पहले ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनेश नील जैसे कलाकार हैं. इसे समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ समीक्षकों ने इसे खराब तो कुछ ने ठीकठाक बताया है. यहां पढ़ें Critics Review
Chhichhore में सेक्सा का रोल कर रहे Varun Sharma ने ABP न्यूज रिपोर्टर बन फिल्म के स्टारकास्ट का लिया इंटरव्यू, देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)