BOX OFFICE: 'ड्रीम गर्ल' की रिलीज के बाद भी सिनेमाघरों में छाए हुए हैं 'छिछोरे', जानें बंपर कमाई के आंकड़े
Chhichhore Box office collection: 'ड्रीम गर्ल' की रिलीज के बाद भी ‘छिछोरे’ की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. ‘छिछोरे’ दर्शकों को इतना पसंद आ रही है कि रविवार को इसने धमाकेदार कमाई की है. जानें कलेक्शन
नई दिल्ली: बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में ड्रीम गर्ल रिलीज हुई है और ये फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही हैं. इसके बावजूद भी ‘छिछोरे’ की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. ‘छिछोरे’ दर्शकों को इतना पसंद आ रही है कि रविवार को इसने 10 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं.
कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में ये फिल्म 94.06 करोड़ कमा चुकी है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ड्रीम गर्ल जैसी फिल्म रिलीज के बाद भी ये फिल्म ठहरने के नाम नहीं ले रही.
#Chhichhore refuses to slow down... Weekend 2 was extremely crucial since it faced a new, tough opponent [#DreamGirl], but the incredible biz clearly indicates it has cast a spell at the BO... [Week 2] Fri 5.34 cr, Sat 9.42 cr, Sun 10.47 cr. Total: ₹ 94.06 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019
फिल्म की कमाई के आंकड़े (Daywise)
Day 1- 7.32 करोड़ Day 2- 12.25 करोड़ Day 3- 16.41 करोड़ Day 4- 8.10 करोड़ Day 5- 10.05 करोड़ Day 6- 7.20 करोड़ Day 7- 7.50 करोड़ Day 8- 5.34 करोड़ Day 9- 9.42 करोड़ Day 10- 10.47 करोड़
Total: 94.06 करोड़ रुपए
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा इसमें प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनीश नील जैसे कलाकार भी हैं. इसमें कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. इस कहानी में प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुख और छिछोरापन सब कुछ है. इसे समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ समीक्षकों ने इसे खराब तो कुछ ने अच्छा बताया है. यहां पढ़ें Critics Review
वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि तीन दिनों में ड्रीम गर्ल ने 44 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ने मचाया Box Office पर तहलका, टूट गया 'राजी', 'उरी' सहित कई फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड
‘छिछोरे’ का निर्देशन ‘दंगल’ जैसी फिल्म बना चुके नितेश तिवारी ने किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ‘छिछोरे’ की सफलता से खासा खुश हैं. उन्होंने नितेश के साथ अगली फिल्म बनाने का ऐलान भी कर दिया है. बुधवार को जारी एक बयान में साजिद नाडियाडवाला ने कहा, ‘‘नितेश के साथ एक बार फिर काम करने का अनुभव शानदार रहा है. वह एक बेहतरीन निर्देशक हैं और अब एक बार फिर हम दर्शकों तक एक नई कहानी लेकर आने को तैयार हैं.’’