Chhichhore Critics Review: आज सिनेमाघरों में फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कुछ दोस्तों के कॉलेज लाइफ की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. इसके डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं जो इससे पहले ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ समीक्षकों ने इसे खराब तो कुछ ने ठीकठाक बताया  है. आपको यहां बताते हैं कि इस फिल्म को समीक्षकों ने कैसा बताया है और कितनी रेटिंग दी है.


तरन आदर्श ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी एक बार फिर इसे बनाकर टॉप में आ गए हैं. इस फिल्म में बहुत सारे शानदार पल दिखाए गए हैं. इसमें इमोशन भी है और ह्यूमर भी. सुशांत, श्रद्धा और वरुण ने अच्छा काम किया है. फिल्म ज्यादा लंबी है उसे थोड़ा कम किया जा सकता था.





अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट ने फिल्म को पांच में से 1.5 स्टार देते हुए इसे निराशाजनक बताया है. रिव्यू में लिखा है कि दंगल के बाद नितेश तिवारी ने बहुत ही निराश करने वाली फिल्म बनाई है.


VIDEO: 'छिछोरे' में सेक्सा का रोल कर रहे वरुण शर्मा ने लिया श्रद्धा कपूर समेत पूरी टीम का दिलचस्प इंटरव्यू



एनडीटीवी खबर ने इस फिल्म को पांच में से 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''छिछोरे में नितेश तिवारी कुछ भी नया नहीं ला पाए हैं. नितेश तिवारी ने आजमाए हुए फॉर्मूले पर ही फिल्म गढ़ने की कोशिश की है जो बहुत ही ज्यादा प्रेडिक्टेबल है. हालांकि सॉन्ग ठूंसे नहीं गए हैं. फिल्म में संदेश देने की कोशिश है, यह मैसेज यूथ को लेकर है. लेकिन 'दंगल' के बाद उनसे उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं.''


टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार दिया है. अखबार ने लिखा है कि पढ़ाई के बाद सफलता और असफलता को लेकर ये फिल्म एक बहुत अच्छा मैसेज देती है जिससे आज के युवा और पैरेंट्स खुद को जोड़ पाएंगे. फिल्म देखने लायक है.


इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट कुछ दिनों से प्रमोशन में लगी थी लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ खास बज़ क्रिएट नहीं हो पाया है. पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में प्रभास और श्रद्धा की फिल्म 'साहो' रिलीज हुई. ये फिल्म कमाई अच्छी कर रही है लेकिन इसे भी रिव्यू अच्छा नहीं मिला था. 'साहो' की वजह से ही 'छिछोरे' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई थी. 'छिछोरे' फिल्म को लेकर अब तक आए रिव्यू को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि इस फिल्म से 'साहो' को ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है.