सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘छिछोरे’ ने रिलीज़ के तीसरे भी दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर दिखाया है. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से तारीफें मिली हैं, जिसका फायदा इसे बॉक्स ऑफिस पर मिलता नज़र आ रहा है. पहले दिन करीब साढ़े सात करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपेनिंग करने वाली इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर धमाल मचा दिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जो कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं उसके मुताबिक दूसरे दिन तीसरे दिन यानि रविवार को ‘छिछोरे’ की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला है. पहले दिन इसने 7.32 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन इसने 12.25 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है. वहीं तीसरे दिन इस फिल्म ने 16.41 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. फिल्म के इन आकड़ो से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है. इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 35.98 करोड़ हो गया है.
श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर स्टारर इस फिल्म में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. इस कहानी में प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुःख और छिछोरापन सब कुछ है. फिल्म ने रिलीज़ होते ही प्रभास और श्रद्धा की फिल्म ‘साहो’ को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि ‘छिछोरे’ का निर्देशन ‘दंगल’ जैसी फिल्म बना चुके नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनीश नील जैसे कलाकार हैं. इसे समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ समीक्षकों ने इसे खराब तो कुछ ने अच्छा बताया है. यहां पढ़ें Critics Review
Chhichhore में सेक्सा का रोल कर रहे Varun Sharma ने ABP न्यूज रिपोर्टर बन फिल्म के स्टारकास्ट का लिया इंटरव्यू, देखें