मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का कहना है कि जीवन में उनके बच्चे उनकी प्राथमिकता हैं और वह हर चीज उन्हें ध्यान में रखकर करती हैं.
श्रीदेवी ने कहा कि उनके लिए उनके बच्चों से बढ़कर दूसरा कोई नहीं है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ आपके बच्चों से बढ़कर दूसरा कोई नहीं होता . यदि आप काम कर रहे हैं या कड़ी मेहनत कर रहे हैं यह अपने बच्चों के लिए कर रहे हैं. तब मैंने सोचा कि मुझे बच्चों को प्राथमिकता में सबसे उपर रखना है और अब भी यही स्थिति है.’’ श्रीदेवी ने कहा, ‘‘ मैं जो कुछ भी करती हूं, बच्चों को ध्यान में रखकर करती हूं. बच्चों की छुट्टियां होने पर मैं शूटिंग में नहीं जाती. मेरे जीवन में मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं.’’
बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं: श्रीदेवी
एजेंसी
Updated at:
03 Feb 2017 09:08 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -