Children Day 2022 Bollywood Songs: हर साल 14 नवंबर को चिल्ड्रेन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. बच्चों के लिए स्पेशली डेडिकेट इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन भी मनाया जाता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था. इसलिए चाचा नेहरू के जन्मदिन पर चिल्ड्रेन्स डे मनाया जाता है. स्कूल-कॉलेजों में भी कई प्रोग्राम्स ऑर्गेनाइज किए जाते हैं और इन कार्यक्रमों में बच्चों के सॉन्ग बजाकर खूब मस्ती की जाती है. इस चिल्ड्रेन्स डे पर बॉलीवुड के इन कुछ स्पेशल सॉन्ग के जरिए बच्चों का ये दिन आप भी खास बना सकते हैं.


मासूम’- ‘लकड़ी की काठी’
फिल्म ‘मासूम’ 1983 में आई थी. इस फिल्म का ‘लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा’ गाना आज भी बच्चों का फेवरेट है. इस सॉन्ग में उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज थे.


बूट पॉलिश’- ‘नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्टी में क्या है’
‘बूट पॉलिश’ फिल्म 1954 में आई थी. इस फिल्म का गाना ‘नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्टी में क्या है’ भी चिल्ड्रेन्स डे के लिए बेस्ट है. ये गाना बच्चों को बेहद पसंद आएगा. इस स़ॉन्ग को मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया है.



दूर की आवाज’- ‘हम भी अगर बच्चे होते’
फिल्म ‘दूर की आवाज’ का सॉन्ग ‘हम भी अगर बच्चे होते’ काफी सुना जाने वाला गीत है. हालांकि, ये बर्थडे स़ॉन्ग है. इसे मोहम्मद रफी, आशा भोसले और मन्ना डे ने गाया है.


मासूम’- ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना’
1996 में आई फिल्म ‘मासूम’ का ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना’ सॉन्ग बच्चों क बीच काफी फेमस है. चिल्ड्रेन्स डे पर इस गाने को बजाकर बच्चों को मस्ती करा सकते हैं.



तारे जमीन पर’- ‘बम-बम भोले’
फिल्म ‘तारे जमीन पर ‘ का सॉन्ग ‘बम बम भोले’ बच्चों की मस्ती के लिए परफेक्ट सॉन्ग है. इस गाने पर बच्चे झूमकर डांस करते हैं तो चिल्ड्रेन्स डे पर आमिर खान की तरह आप भी बच्चों को मस्ती करा सकते हैं.



ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान ने बैन कर दी अपनी ही ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म Joyland, पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला?