पिछले कुछ दिनों से भारत के कई सितारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को भी कोरोना हो गया है. इस बीमारी की चपेट में आने के बाद आमिर खान होम क्वारंटीन हैं और कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. आमिर खान भारत के जाने-माने अभिनेता हैं. चीन में भी उनको चाहने वाले बहुत हैं और वो सबसे अधिक लोकप्रिय भारतीय फिल्म स्टार भी हैं. आमिर खान की फिल्में चीनी बॉक्स ऑफिस में बड़ी सफलता हासिल करती रही हैं चाहे फिर चाहे वो थ्री- इडियट्स, पीके, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार ही क्यों न हो.
आमिर जब से कोरोना से संक्रमित हुए हैं तभी से उनके तमाम चीनी फैंस भी इसको लेकर चिंतित हैं. सभी फैंस के दिमाग में ये सवाल भी आया है कि आमिर खान क्या कोविड-19 का टीका लगवाएंगे? हालांकि कुछ फैंस ने आमिर को चीनी टीका लगाने की सलाह दी है, उनका कहना है कि ‘स्वस्थ होने के बाद क्या आप भी चीन द्वारा उत्पादित वैक्सीन लगवाएंगे? क्योंकि कोरोना वायरस के विभिन्न रूप हैं और जल्द से उसका सही इलाज करवाना ही ठीक रहेगा.
चीनी फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं. चीनी लोगों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है ताकि वो फिर से सक्रिय होकर नई फिल्में बना सकें. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में जल्द ही नजर आएंगे. आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इसी साल रिलीज होगी. इस फिल्म में आमिर खान करीना कपूर खान के साथ मुख्य किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे.