'रोज मेरी क्लास लगती', जब Kangana Ranaut के साथ काम करने को लेकर चिराग पासवान ने कही थी ये बात
Chirag Paswan and Kangana Ranaut Movie: चिराग पासवान और कंगना रनौत ने साथ में फिल्म मिले ना मिले हम में साथ नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
Chirag Paswan and Kangana Ranaut Movie: लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के नेता चिराग पासवान खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता. अब वो कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. चिराग को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. पॉलिटिक्स से पहले चिराग ने फिल्म इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाई थी.
चिराग ने 2011 में बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म थी मिले ना मिले हम और ये उनकी आखिरी फिल्म भी साबित हुई. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. हालांकि, फिल्म का गाना कट्टो गिलहरी काफी चर्चा में रहा था. इस फिल्म में वो मंडी सांसद कंगना रनौत के अपोजिट रोल में नजर आए थे. उन्होंने Brut India को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि अगर अच्छा हुआ कि उन्होंने उस वक्त कंगना के साथ फिल्म की.
'मेरी रोज क्लास लगती'
कंगना के साथ फिल्म मिले ना मिले हम के बारे में बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा था, 'थैंक गॉड ये फिल्म मैंने कंगना के साथ उस वक्त की. आज कर रहा होता तो नेपोटिज्म में जिस तरीके से...जिस तरह से उन्होंने इस ईश्यू को हाईलाइट किया तो रोज मेरी क्लास लगती.'
View this post on Instagram
नेपोटिज्म के बारे में उन्होंने आगे कहा था, 'लोग दोनों इंडस्ट्री में किस्मत आजमाते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी सुपरस्टार और प्रधानमंत्री के बेटे हो, अगर लोग आपको पसंद नहीं करते तो... एक बड़ी पर्सनैलिटी का सुपुत्र या सुपुत्री होना आपका सौभाग्य हो सकता है, काबिलियत नहीं. '
क्यों छोड़ा था बॉलीवुड?
बॉलीवुड में चिराग की जर्नी काफी छोटी रही. उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने को लेकर कहा था कि उन्होंने बॉलीवुड नहीं बल्कि बॉलीवुड ने उन्हें छोड़ा था. उन्हें लगता है कि वो शायद बॉलीवुड के लिए नहीं बने.
बता दें कि एनडीए सासंदों की मीटिंग में कंगना और चिराग की मुलाकात हुई थी. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ. इस वीडियो में चिराग कंगना को आवाज देकर बुलाते हैं और फिर बातचीत करते हैं. दोनों एक-दूसरे को गले भी लगाते हैं.
ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor ने मणिरत्नम की इस फिल्म का ठुकरा दिया था ऑफर, पापा अनिल कपूर ने भी था समझाया