Kangana Ranaut And Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं पाई. हालांकि भाजपा के नेतृत्व वाले NDA ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. बता दें कि NDA और पीएम मोदी को चिराग पासवान का भी पूरा समर्थन है. चिराग की पार्टी लोकजन शक्ति पार्टी को इस चुनाव में कुल 5 सीटें मिली है.
बता दें कि राजनेता होने के अलावा पहले चिराग पासवान एक्टर भी रह चुके हैं. उन्हें कभी एक्टिंग का शौक रहा है. बड़े पर्दे पर वे मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब भाजपा की ओर से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ एक्टिंग कर चुके हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो की शुरुआत में नजर आ रहा है कि चिराग पासवान शो आप की अदालत में कुर्सी पर बैठे हुए हैं. ''कंगना रनौत पसंद नहीं आई या फिर फिल्म करियर पसंद नहीं आया?'' इस पर चिराग ने जो जवाब दिया उसकी अब खूब चर्चा हो रही है.
इस सवाल पर चिराग पासवान ने मुस्कुराते हुए कहा कि, ''लोगों को हम दोनों एक साथ पसंद नहीं आए. लेकिन अब हम दोनों एक साथ पार्लियामेंट में आने वाले हैं.'' चिराग का कंगना और खुद पर दिया गया यह बयान सच साबित हो गया है. चिराग ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही अपनी और कंगना की जीत का दावा कर दिया था.
सच साबित हुई चिराग की भविष्यवाणी
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो एक पेज से 30 अप्रैल को पोस्ट किया गया था. जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए गए है. अपनी और कंगना की जीत को लेकर चिराग ने जो भविष्यवाणी की थी वो सच साबित हुई है. दोनों ही अब संसद में एक साथ नजर आने वाले हैं.
चिराग को मिली बड़ी जीत
चिराग की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार में 5 सीटें हासिल की है. बता दें कि यह भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के अंतर्गत आती है. वहीं चिराग ने हाजीपुर सीट से शानदार जीत हासिल की है. उन्हें 6,15,718 वोट मिले. उन्होंने राजद के शिवचन्द्र राम को 1,70,105 मतों से हराया है.
कंगना ने भी पहले ही चुनाव में किया जादू
वहीं कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा के टिकट पर मैदान में थीं. पहली बार में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. एक्ट्रेस ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य को करीब 75 हजार वोटों से शिकस्त दी.
2011 में कंगना संग चिराग ने किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि साल 2011 में आई फिल्म ‘मिले ना, मिले हम’ से चिराग ने कंगना रनौत के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर दोनों की यह फिल्म बुरी तरह पीट गई थी. इसके बाद बॉलीवुड से दूरी बनाकर चिराग ने राजनीति का रुख किया था.
यह भी पढ़ें: दो बार की शादी, टॉप एक्ट्रेसेस संग अफेयर... एक ने तो लगाया मारपीट का आरोप! विवादों में रही पवन सिंह की लाइफ