Chirag Paswan On Kangana Ranaut Political Tips: कंगना रनौत अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतने के बाद सांसद बन चुकी हैं. कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते दिन जब सभी सांसद लोकसभा पहुंचे तो कंगना रनौत भी वहां पहुंचीं. इस दौरान उनकी लोकसभा की सीढ़ियों पर उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से हुई. दोनों की गर्मजोशी से हुई मुलाकात के बाद सारे कैमरे उनपर फोकस हो गए. अब दोनों की फोटोज वायरल हो रही हैं. इसी बीच हम आपको बताते हैं कि जब चिराग पासवान से कंगना रनौत को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने क्या कहा था.


कंगना को राजनीति के टिप्स देने पर क्या बोले चिराग
लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मशहूर टीवी शो आप की अदालत में नजर आए थे. इस दौरान उनसे बहुत से सवाल-जवाब किए. इस बीच शो में बैठी जनता में से एक सवाल आया कि कंगना जी के साथ आपने फिल्म की है और अब वह भी राजनीति में आ गईं हैं, तो क्या आप अपनी तरफ से उनको कोई टिप्स देना चाहेंगे. यह सुनने के बाद सबसे पहले तो चिराग पासवान हंसने लगे. 




‘मैं कोई रिस्क नहीं लूंगा’
चिराग पासवान ने बड़े ही सधे अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं कंगना जी को पर्सनली भी जानता हूं, उनको कतई कोई टिप्स की जरूरत नहीं है’. हंसते हुए चिराग पासवान कहते हैं कि ‘मैं इतना बड़ा रिस्क नहीं लूंगा, वो अच्छे से जानती हैं. अपना भला-बुरा अपनी राजनीति वह अच्छी तरीके से साध रही हैं’. 


 



इस फिल्म में साथ दिखे कंगना और चिराग
कंगना रनौत और चिराग पासवान के राजनीति में आने के बाद से उनका यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा बीते दिन लोकसभा की सीढ़ियों पर दोनों का ठहाके मारने वाला वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है.



बता दें कि कंगना रनौत और चिराग पासवान 2011 में रिलीज हुई फिल्म मिले न मिले हम में साथ नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी.


यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की दो साल पहले हो गई थी सगाई? यूजर्स ने ढूंढ निकाली एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर