अब इस फिल्म की स्टारकास्ट में एक और एक्टर का नाम शामिल हो गया है. ये नया नाम है चिराग पाटिल. चिराग पाटिल पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल के बेटे हैं और वो इस फिल्म में अपने पिता संदीप पाटिल का ही किरदार निभाते नजर आएंगे.
कैटरीना कैफ ने शेयर की HOT वीडियो तो दीपिका पादुकोण ने कर दी ऐसी कमेंट
इसे लेकर चिराग ने कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. साल 83 का विश्व कप भारत के क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर माना जाता है. ऐसे में इस फिल्म का हिस्सा बनना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है.
VIDEO: कैंसर से लड़ रहीं ताहिरा कश्यप ने कहा- कभी नहीं सोचा कि ये बीमारी मुझे ही क्यों हुई
बता दें कि चिराग पाटिल पेशे से एक एक्टर हैं और वो कई मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका कहना है कि क्रिकेटर का बेटा होने के बावजूद उन्होंने कभी प्रोफेशनली क्रिकेट नहीं खेला है. इसी के चलते वो अपने इस रोल के लेकर जितना उत्साहित हैं उतना ही नरवस भी हैं.
इसके अलावा फिल्म की टीम में कई और एक्टर्स भी शामिल हो चुके हैं. फिल्म में ‘83’ में नजर पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी नजर आएंगे. एमी इस फिल्म में भारतीय गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभाएंगे.
'जीना मरना तेरे संग' से भोजपुरी फिल्मों में वापसी कर रहीं स्वीटी छाबरा
रियलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म '83' में रणवीर को भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा. यह फिल्म 2020 में अप्रैल में रिलीज होगी. इस फिल्म के अन्य किरदारों का चयन भी हो गया है और उनका खुलासा एक-एक कर किया जाएगा.
पति निक के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर प्रियंका हुईं ट्रोल, पूछा-बेडरूम में भी है फोटोग्राफर?
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)