4 दशकों में 150 से ज्यादा फिल्में...अब इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर बने सुपरस्टार Chiranjeevi
Chiranjeevi: चिरंजीवी को गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival) में रविवार को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
Chiranjeevi: सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival) में रविवार को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर चिरंजीवी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक एक्टर, डांसर और प्रोड्यूसर के रूप में चिरंजीवी जी ने 150 से अधिक फिल्मों में किया और उनका चार दशकों का एक शानदार करियर रहा है. वह तेलुगू सिनेमा में बेहद लोकप्रिय हैं और उन्होंने दिल छू लेने वाले अद्भुत परफॉर्मेंस दिए हैं'.
150 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं काम
चिरंजीवी लगभग 150 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह तेलुगू, तमिल कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 1978 में फिल्म Punadhirallu से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जो सुपरहिट साबित हुई. उनकी कई तेलुगू फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं. पिछले चार दशक के करियर में चिरंजीवी को 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार नंदी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
INDIAN FILM PERSONALITY @IFFIGoa
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 20, 2022
Sh Chiranjeevi Ji has had an illustrious career spanning almost four decades, w/ over 150 films as an actor, dancer & producer.
He is immensely popular in Telegu Cinema w/ incredible performances touching hearts!
Congratulations @KChiruTweets! pic.twitter.com/ZIk0PvhzHX
चिरंजीवी की फिल्में
सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) इन दिनों अपनी दो फिल्में Walter Veerayya और Bholaa Shankar की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह पिछली बार फिल्म गॉड फादर (God Father) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम किया था. इससे पहले चिरंजीवी ने बेटे राम चरण (Ram Charan) के साथ फिल्म आचार्या में काम किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह पिट गई.
गोवा में हुआ फेस्टिवल का आगाज
बताते चले कि गोवा में आज इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. इस साल फेस्टिवल में इंडियन सिनेमा के 100 होने का जश्न मनाया जाएगा. इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वरुण धवन और सारा अली खान परफॉर्म करेंगे. वहीं, कार्तिक आर्यन, मृणाल ठाकुर और अन्य कई सितारे भी अपनी परफॉर्मेंस से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने Varun Dhawan संग शेयर कर दी ऐसी फोटो, इंटरनेट पर मच गया तहलका