Chiranjeevi Video: नेशनल टीवी पर सुपरस्टार रजनीकांत की नकल उतारते दिखे चिरंजीवी, वीडियो हो रहा वायरल
Chiranjeevi Video: हाल ही में, साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी सुपरस्टार रजनीकांत की कॉपी करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Chiranjeevi Video: नेशनल टीवी पर सुपरस्टार रजनीकांत की नकल उतारते दिखे चिरंजीवी, वीडियो हो रहा वायरल Chiranjeevi imitated Rajinikanth in a viral video Chiranjeevi Video: नेशनल टीवी पर सुपरस्टार रजनीकांत की नकल उतारते दिखे चिरंजीवी, वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/0935066c4349119af083a879ec450160_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chiranjeevi Video: साउथ इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikantha) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) एक-दूसरे के जिगरी दोस्त कहे जाते हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग से हर कोई वाकिफ है. हाल ही में, एक बार फिर उनकी दोस्ती का नज़ारा देखने को मिला है, जिसे फैंस देखकर पागल हो रहे हैं. चिरंजीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने करीबी दोस्त रजनीकांत की कॉपी करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, सुपरस्टार चिरंजीवी हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘तेलुगु इंडियन आइडल’ (Telugu Indian Idol) में पहुंचे. वह इस शो के फिनाले में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) व साई पल्लवी (Sai Pallavi) अपनी फिल्म ‘विराट पर्वमी’ (Virata Parvam) का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की है. हालांकि, ये चिरंजीवी के द्वारा रजनीकांत की कॉपी करने का अंदाज था, जिसने उनके फैंस को दीवाना बना दिया था.
शो पर जब चिरंजीवी से पूछा जाता है कि, क्या वह रजनीकांत की कॉपी कर सकते हैं. इस पर सुपरस्टार ने तुरंत हामी भरी है और रजनीकांत का स्टाइल मारकर सभी को हैरान कर दिया था. वीडियो में वह कभी रजनीकांत की तरह अपने बाल संवारते दिखे, तो कभी उनकी तरह चश्मा पहनते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं, वह रजनीकांत की तरह चलते हुए भी नजर आए. चिरंजीवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. यही नहीं, कुछ नेटिजंस तो चाहते हैं कि, चिरंजीवी सुपरस्टार रजनीकांत की बायोपिक में काम करें.
Megastar @KChiruTweets with
— Chiranjeevi Army (@chiranjeeviarmy) June 19, 2022
Swag and Style 🔥🔥😎 🕺
With #Rajinikanth BGM in #TeluguIndianIdol #TeluguIndianIdolMegaFinale#Chiranjeevi #MegastarChiranjeevi #GodFather #GodOfMassesChiranjeevi pic.twitter.com/BdUeIrNmzT
इसमें कोई शक नहीं है कि, चिरंजीवी साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. हालांकि, उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म में उनके साथ उनके बेटे राम चरण (Ram Charan) भी थे और फैंस को उम्मीद थी कि, ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें
Nach Panjaban: अमिताभ बच्चन ने परफॉर्म किया 'नाच पंजाबन' स्टेप, वरुण धवन ने कुछ यूं किया रिएक्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)