कोरोना वायरस से फैली महामारी को मिलकर हराने के लिए अब कई नामी चेहरे सामने आ रहे हैं. खासतौर पर अगर हम साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो एक के बाद एक कई सेलेब्स ने राहत कोष में बड़ी रकम का सहयोग किया है. चिरंजीवी के बेटे और साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने हाल ही में 70 लाख रुपए की बड़ी रकम को डोनेट करने का ऐलान किया है.
राम चरण ने तेलंगाना सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार के राहत कोष में 70 लाख रुपए डोनेट करने का ऐलान किया है. राम चरण ने ट्वीट कर इस बात का जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''उम्मीद करता हूं कि इस ट्वीट आपको सही सेहत में मिले, इस मुश्किल घड़ी में गुरू पवन कल्याण से मुझे प्रेरणा मिली. मैं भी अपनी क्षमता के अनुसार सरकार को इस आपदा से लड़ने में अपना सहयोग देना चाहता हूं. आप लोग घर पर रहे हैं और सुरक्षित रहें.''
आपको यहां बता दें कि आज ही पवन कल्याण इस आपदा से निपटने में सरकार की मदद के लिए 2 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. पवन ने 1 करोड़ रुपए केंद्र सरकार को दिए हैं. सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि कल्याण ने राज्य सरकारों को भी अलग से डोनेशन दी है. उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार को भी 50-50 लाख रुपए की धनराशि डोनेट की है.
वहीं, कमल हासन ने अपने घर को अस्थाई अस्पताल बनाने की बात कही. इन सेलेब्से के अलावा साउथ के कई सुपरस्टार्स इस मुश्किल घड़ी में आगे आ चुके हैं. इनमें रजनीकांत, सूर्या, धनुष जैसे कई सेलेब्स ने मदद की पेशकश की है.