Godfather' को डूबने से नहीं बचा पाए चिरंजीवी और सलमान, बॉक्स ऑफिस पर कमाए बस इतने करोड़
Godfather Collection: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार चिरंजीवी की गॉडफादर बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है. शुक्रवार को फिल्म के हिंदी वर्जन कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं.
Godfather Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की गॉडफादर फिल्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. बॉलीवुड सुपरस्टार के सलमान खान (Salman Khan) के साथ चिरंजीवी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. फिल्म गॉडफादर से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन चिरंजीवी की ये बहुचर्चित फिल्म अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुई है. फिल्म के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि गॉडफादर (Godfather) पहले सप्ताह में ही दम तोड़ती हुई दिख रही है.
बॉक्स ऑफिस पर निकला गॉडफादर का दम
दशहरा के मौके पर रिलीज हुई चिरंजीवी स्टारर गॉडफादर को लेकर तगड़ा हाइप बना हुआ था. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की कमबैक फिल्म के तौर पर गॉडफादर का सबको बहुत इंतजार था, लेकिन उम्मीदों के आभाव में ये फिल्म जमीनी स्तर पर फिसड्डी निकली है. हिंदी वर्जन में गॉडफादर धमाकेदार प्रदर्शन करने में असफल साबित हुई है. शुक्रवार को फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गॉडफादर के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को शेयर किया है.
दरअसल बुधवार के दिन रिलीज होने की वजह से गॉडफादर का पहला सप्ताह थोड़ा लंबा रहा है. शुक्रवार के हिसाब से गॉडफादर ने पहले सप्ताह में हिंदी बेल्ट में महज 9.03 करोड़ का कलेक्शन किया है.बीते गुरुवार को चिरंजीवी की गॉडफादर का कलेक्शन केवल 44 लाख रुपये रहा है.
View this post on Instagram
सलमान-चिरंजीवी की जोड़ी का दांव फेल
फिल्म गॉडफादर (Godfather) में चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ-साथ आपको बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की झलक भी देखने को मिलेगी. इस फिल्म में सलमान का कैमियो रखकर मेकर्स ने बड़ा दांव खेला था. लेकिन ये दांव मेकर्स पर उल्टा पड़ा गया और दो बड़े मेगा स्टारों के बावजूद गॉडफादर अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन नहीं कर पाई है. ऐसे में देखना ये दिलचस्प रहेगा कि दूसरे सप्ताह में गॉडफॉदर की कमाई का ग्राफ कितना और बढ़ता है.