80s Bollywood Celebs Reunion Party: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. कोरोना काल के बाद इस बार जैफी श्रॉफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की मेजबानी में सेलेब्स की रीयूनियन पार्टी रखी गई. 80 के दशक के फिल्मी सितारों के लिए रखी गई इस खास पार्टी में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं.
80 के दशक के इन सितारों ने बढ़ाई जैकी की पार्टी की रौनक
जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिन्होंने 80 के दशक में अपनी शानदार फिल्मों की वजह से फैंस के दिलों में खास बनाई है. ऐसे में ये दोनों कलाकार कोई पार्टी रखें और उसमें फिल्मी सितारों का जमावड़ा न लगे तो ऐसा हो ही नहीं सकता. 80 के दशक के फिल्मी सितारों की रीयूनियन पार्टी में सुपरस्टार चिरंजीवी, अनिल कपूर, अनपुम खेर, वेकेंटश, सनी देओल, संजय दत्त, राम्या कृष्णन, राधा, अंबिका, टीना अंबानी, मधू, विद्या बालन और सरथकुमार जैसे दिग्गज कलाकारों ने रौनक पार्टी बढ़ाई है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में लगभग 30 फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी.
कोरोना की वजह से 2 साल से नहीं हुआ रीयूनियन
हिंदी और साउथ सिनेमा के तमाम मशहूर फिल्मी सितारे अपनी दोस्ती की मिसाल कायम करने के लिए हर बार रीयूनियन पार्टी रखते हैं. लेकिन साल 2019 के बाद से 80 के दशक के फिल्मी सितारों की 11वीं पार्टी अटक गई थी. लेकिन 2022 में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने इस खास पार्टी को आयोजित कर के समां बांध दिया है. हर बार की तरह इस बार भी पार्टी में सेलेब्स के लिए अलग ड्रेसिंग थीम रखी गई, जिसमें एक्टर के लिए ऑरेंज रंग और एक्ट्रेस के लिए सिल्वर रंग की ड्रेस का थीम रखा गया. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में 80 के दशक के फिल्मी कलाकारों की 10वीं पार्टी को साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने हैदराबाद में अपने घर पर होस्ट किया था.
यह भी पढ़ें- जल्द शादी रचाने जा रही हैं साउथ एक्ट्रेस मंजिमा मोहन, बॉयफ्रेंड गौतम कार्तिक संग लेंगी फेरे!