कास्टिंग काउच को लेकर चित्रांगदा सिंह का खुलासा, कहा- कई बार करना पड़ा इसका सामना
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपने साथ हुए ऐसे ही अनुभव के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें इसका सामना करना पड़ा.उन्होंने बताया, ''मेरे मॉडलिंग के समय से लेकर बॉलीवुड डेब्यू तक मैंने कई बार ऐसे लोगों का सामना किया.
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर अक्सर सेलेब्स अपने अनुभव साझा करते नजर आते हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपने साथ हुए ऐसे ही अनुभव के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें इसका सामना करना पड़ा.
उन्होंने बताया, ''इस तरह के लोग हर जगह हैं. मेरे मॉडलिंग के समय से लेकर बॉलीवुड डेब्यू तक मैंने कई बार ऐसे लोगों का सामना किया. कॉर्पोरेट इंडस्ट्री का भी यही हाल है. हां मेरे साथ भी ये हुआ, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी को फोर्स नहीं करता है. यहां सबके पास पर्याप्त जगह है जहां हर कोई अपना फैसला खुद ले सकता है. आपको बुरा लगता है जब आपके पास से कोई मौका सिर्फ इन कारणों की वजह से छिन जाता है. लेकिन ये आपकी च्वाइस है. ''
सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, #BeingHaangrry के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार है और वो अपने पास आए मौके को गंवाना नहीं चाहता तो ये भी उनकी मर्जी है. वहीं, लॉकडाउन की बात करें तो चित्रांगदा ने बताया कि वो कैसे इस समय अपना बिता रही हैं. उन्होंने कहा, ''मैं रोज वर्कआउट करती हूं. पहले मैं अक्सर इसे रेगुलर नहीं करती थी लेकिन अब मैं रोज एक्सरसाइज कर रही हूं. मैं इस समय योगा भी कर रही हूं और मैं इस समय में फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही हूं.''
आपको बता दें कि चित्रांगदा से पहले इसी हफ्ते एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का अनुभव साझा किया था. उन्होंने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने लीड रोल की एवज में कुछ ऐसी मांग रखी जिसने आयुष्मान को असहज कर दिया. हालांकि उन्होंने इस स्थिति का सामना बेहद शालीनता से किया. उन्होंने बताया, ''मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था, मैं तुम्हें लीड रोल दूंगा अगर तुम मुझे अपना टूल दिखाओगे तो. मैंने शालीनता से साफ इंकार कर दिया.''