90's में कई सुपरहिट गाने देने वाली ये सिंगर एक्टिंग में भी हैं बेमिसाल, अब ओटीटी पर करती हैं राज, पहचाना क्या?
Ila Arun Birthday Special: बॉलीवुड में कुछ मल्टी टैलेंटेड सितारे हैं जो एक नहीं बल्कि कई प्रोफेशन में महारथ हासिल किए हैं. उनमें से एक इला अरुण भी हैं जो गायक होने के साथ ही बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं.
![90's में कई सुपरहिट गाने देने वाली ये सिंगर एक्टिंग में भी हैं बेमिसाल, अब ओटीटी पर करती हैं राज, पहचाना क्या? Choli Ke Peeche Kya Hai singer Ila Arun Birthday Special Songs age family unknown facts 90's में कई सुपरहिट गाने देने वाली ये सिंगर एक्टिंग में भी हैं बेमिसाल, अब ओटीटी पर करती हैं राज, पहचाना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/15b90982f07271d5e6d039ab642289921710428256236950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ila Arun Birthday Special: 90 के दशक में कई ऐसे गाने जो हर किसी की जुबान पर रहे और आज भी ये गाने पार्टी की शान बने हुए हैं. वो गाने एक अलग ही आवाज में सुनाई देते थे और जिसने उन गानों को गाया उनका नाम इला अरुण है. इला अरुण ना सिर्फ बेहतरीन सिंगर हैं बल्कि अभिनय की दुनिया में भी उनकी अलग पहचान है. इला अरुण इस साल अपना 70वां बर्थडे मना रही हैं.
15 मार्च 1954 को इला अरुण का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ और उन्होंने राजस्थानी फोक सिंगर के तौर पर ही अपना करियर शुरू किया था. इला अरुण ने ना सिर्फ फिल्मों में काम किया है बल्कि अब ओटीटी पर भी नजर आने लगी हैं.
इला अरुण का डेब्यू सॉन्ग
90's के दौर में इला अरुण ने बतौर सिंगर डेब्यू किया था. उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल और तेलुगू में भी ढेरों गाने गाए हैं. इला अरुण ने अलका यागनिक के साथ 'चोली के पीछे' अल, लता मंगेशकर के साथ 'मोरनी बागा में',अलका यागनिक के साथ 'गुप-चुप' और एक बार फिर अल्का याग्निक के साथ 'रिंगा-रिंगा' गाया है. इला अरुण की यूनिक आवाज हुआ करती थी जिसे आज भी पसंद किया जाता है. इला अरुण ने 'वोट फॉर घाघरा' जैसा एल्बम भी गाया है जो सुपरहिट रहा, इसके अलावा राजस्थान के कई फोक गाने गाए हैं.
View this post on Instagram
इला अरुण का एक्टिंग करियर
बतौर एक्ट्रेस इला अरुण पहली बार दूरदर्शन के सीरियल जीवनरेखा नाम के टीवी सीरियल में नजर आई थीं. साल 2008 में उन्होंने फिल्म जोधा अकबर में भी बेमिसाल एक्टिंग की थी. इसके अलावा इला अरुण ने चाइना गेट, चिंगारी, वेल डन अब्बा, वेलकम टू सज्जनपुर, वेस्ट इस वेस्ट और घातक जैसी फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है. हाल ही में इला अरुण ने सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या के सीजन 3 में नजर आई थीं और उनके काम को सराहा भी गया था.
इला अरुण की पर्सनल लाइफ
सिंगर इला अरुण ने अरुण बाजपेयी से शादी की, जिनसे उन्हें इशिता अरुण नाम की एक बेटी है. इशिता वीजे के तौर पर अपना करियर शुरू कर चुकी हैं लेकिन बाद में उन्होंने बतौर एक्ट्रेस साउथ की कई फिल्मों में काम भी किया है. इला अरुण सिंगिंग की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं लेकन फोक सिंगर और एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने काफी काम किया है.
यह भी पढ़ें: एकता कपूर के सुपरहिट शो से पुलकित सम्राट ने किया था डेब्यू, फिर किया इस एक्ट्रेस को डेट, अब कर रहे दूसरी शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)