Sharad Kelkar: बीवी के 'हुक्म' के बिना यह फैसला नहीं करते शरद केलकर, बोले- उसे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो...
Sharad Kelkar: शरद केलकर ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात की. साथ ही, बताया कि वह क्रिकेटर क्यों नहीं बने.
Sharad Kelkar Interview: अभिनेता शरद केलकर जल्द ही यामी गौतम और सनी कौशल के साथ फिल्म 'चोर निकल के भागा' में नजर आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन अजय सिंह ने किया है. यह फिल्म 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. शरद केलकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने बारे में कई अनुसनी बातें बताईं.
ऐसी है फिल्म की कहानी
शरद केलकर ने बताया कि चोर निकल के भागा थ्रिलर फिल्म है. यह डकैती और प्लेन हाईजैक के बीच उलझी कहानी है. कोई नहीं जानता है कि चोर कौन है. मैं चोर हूं या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. इस फिल्म में एक्शन है, लेकिन इसे बच्चों के साथ देखा जा सकता है. पूरी फिल्म देखने से पहले आप कहानी का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.
अभिनेता ने बताया बड़े और छोटे पर्दे का फर्क
बड़े पर्दे और छोटे पर्दे को लेकर शरद केलकर ने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह बात सही है कि मैंने छोटे पर्दे पर अभी तक काम नहीं किया, क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है. यह समझने की जरूरत है कि छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के लिए ज्यादा समय बिताना पड़ता है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिलता है.
केलकर ने खुद को बताया चोर
इंटरव्यू के दौरान शरद केलकर ने खुद को चोर बताया. उन्होंने कहा कि मेरे काम करने का तरीका चोर जैसा है. मैं अपनी अदाकारी को बेहतर करने के लिए दूसरों की बेहतर चीजों को चोरी कर लेता हूं. मैंने मनोज बाजपेयी के साथ काम किया और उनकी कुछ चीजें चोरी कर लीं. इसी तरह केके मेनन की कुछ खूबियों को अपना लिया. हालांकि, मैं किसी को फॉलो नहीं करता.
पत्नी से पूछे बिना नहीं करते यह काम
शरद केलकर ने बताया कि मेरी पत्नी कीर्ति मेरा बाउंसिंग बोर्ड है. मैं उसे अपनी स्क्रिप्ट सुनाता हूं. अगर उसे कहानी पसंद नहीं आती तो मैं भी फिल्म नहीं करता हूं. हालांकि, मैं उसे वही स्क्रिप्ट सुनाता हूं, जो मुझे अच्छी लगती हैं.