बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है. एक महिला की राज्य महिला आयोग के पास की गई शिकायत के बाद राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस से केस दर्ज करने को कहा था. मुंबई पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है.


एफ आई आर रिपोर्ट के मुताबिक 26 जनवरी 2020 को इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में गणेश आचार्य के महिला के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा है. जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ साथ दो अन्य महिलाओं पर भी मामला दर्ज हुआ है. जयश्री केलकर और प्रीति लाड नाम की असिस्टेंट कोरियोग्राफर पर भी महिला को पीटने का आरोप है. इन तीनों आरोपियों पर महिला को पीटने, धमकाने और छेड़छाड़ का आरोप लगा है.





26 जनवरी की घटना के बाद पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग के पास शिकायत की थी और शिकायत में उसने कहा था कि गणेश आचार्य मुझसे शारीरिक संबंध बनाने और उसकी शर्तों पर चलने के लिए कहते थे. पीड़ित महिला का आरोप है कि गणेश आचार्य की बात नहीं मानने पर गणेश आचार्य ने एसोसिएशन की सदस्यता रद्द कर दी थी. जिसकी वजह से पीड़ित महिला को काम नहीं मिल रहा था.


पीड़ित महिला का आरोप है कि जब भी वह गणेश आचार्य के पास पेमेंट लेने जाती थी तब गणेश आचार्य लैपटॉप पर पोर्न वीडियो चलाते थे और जानबूझकर पोर्न वीडियो की आवाज तेज कर देते थे. ऐसा सिर्फ मेरे साथ नहीं बल्कि कई कोरियोग्राफर और डांसर लड़कियों के साथ हुआ है. महिला की शिकायत के बाद, राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को केस दर्ज करने के लिए कहा था.


पीड़ित महिला इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन की सदस्य है. साथ ही बॉलीवुड के फिल्मों में वह असिस्टेंट कोरियोग्राफर का काम करती है. अंबोली पुलिस थाने में जीरो एफ आई आर दर्ज कर इस FIR को ओशिवारा पुलिस थाने में भेज दिया गया है. ओशिवारा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड