मशहूर कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन
जाने-माने कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. संदीप ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

मुंबई. कोरोना संक्रमण तेजी से बॉलीवुड हस्तियों को अपनी चपेट में ले रहा है. बॉलीवुड की एक और शख्सियत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जाने-माने फिल्म कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो होम क्वारंटीन हो गए हैं. संदीप कई बड़ी फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं. इसके अलावा वो कई टीवी शो के जज रह चुके हैं.
संदीप सोपारकर ने एबीपी न्यूज़ से जानकारी साझा करते हुए बताया, "पिछले गुरुवार से मुझे बुखार आ रहा था. जिसके बाद मैंने खुद को फौरन आइसोलेट कर लिया था. मुझे टेस्ट कराने के लिए कुछ दिनों का समय लगा. आखिरकार मेरा टेस्ट हुआ और आज शाम को मेरा रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया है."
मुम्बई के जुहू इलाके में रहनेवाले 56 साल के संदीप सोपारकर ने अपनी तबीयत को लेकर आगे और जानकारी साझा करते हुए बताया, "मुझे पिछले एक हफ्ते से लगातार बुखार के अलावा सर्दी और खांसी भी हो रही थी. इसके अलावा, इस दौरान मुझे काफी कमजोरी और बदन दर्द का एहसास भी हो रहा था. अब मैं पूरी तरह से क्वारंटीन में हूं और डॉक्टरों के बताये नुस्खों पर अमल करते हुए अपना ख्याल रख रहा हूं."
इन फिल्मों में दिया योगदान
उल्लेखनीय है कि संदीप सोपारकर को 'सात खून माफ', 'जुबैदा' 'काइट्स', 'तलाश', हॉलीडे', 'दिल तो बच्चा है जी', 'करम' जैसी तमाम बड़ी फिल्मों के गानों की कोरियोग्राफी करने का श्रेय जाता है. उन्होंने चंद हॉलीवुड फिल्मों और लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के वीडियो 'वूमनाइजर्स' के लिए भी कोरियोग्राफी की थी. फिल्मों में कोरियोग्राफी करने के अलावा वे कई टेलीविजन शो के जज भी रहे हैं. इनमें 'झलक दिखला जा', 'डीआईडी' जैसे कई लोकप्रिय डांस रिएलिटी शोज के नैशनल और इंटरनैशनल वर्जन का शुमार रहा है.
ये भी पढ़ें:
Adah Sharma ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें की शेयर, कहा-Go Corona
Sunny Leone ने अपने ही गाने पर अलग अंदाज में किया झूमर डांस, देखें Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

