बॉलीवुड की मशहूर कोरियाग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बता दें कि दिल का दौरा पड़ना दुनिया की सबसे घातक बीमारी है. पूरी दुनिया में लगभग 17 मिलियन लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से होती है. इस बीमारी में ब्लड दिल तक पहुंच नहीं पहुंच पाता है और खून के धक्के जम जाते हैं. बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े स्टार्स हुए जिनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. यहां हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे कि जिन्होंने दिल का दौरा पड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया.


श्रीदेवी



बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनका निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ. वह परिवार से साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में गई थी. हालांकि उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे. श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम थी, जिसे काफी सराहना मिली थी.


ओम पुरी



बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर में एक रहे ओम पुरी निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हुई. उनका निधन उनके अंधेरी स्थित आवास पर 6 जनवरी 2017 को हुआ. उन्होंने टीवी और बॉलीवुड सहित हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था. विश्व सिनेमा में अहम योगदान के लिए ओम पुरी को अकेडमी अवार्ड से सम्मानित गया था.


रीमा लागू



टीवी सीरियल श्रीमान श्रीमति से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रीमा लागू का निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हुई. 18 मई 2017 को एक टीवी सीरीज की शूटिंग के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते निधन हो गया. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ उन्होंने कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया. मां के किरदार में उन्हें काफी सराहना मिली थी. उनके अचानक निधन होने पर बॉलीवुड सेलेब्स ने हैरानी जताते हुए शोक व्यक्त किया था.


इंदर कुमार



सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर इंदर कुमार का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. 28 मई 2017 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. उन्होंने सलमान खान के साथ वान्टेड, कहीं प्यार न हो जाए और तुमको ना भूल पाएंगे फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल्स किए. इतना ही नहीं उन्होंने कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया.


फारुक शेख



बॉलीवुड के मशहूर और फाइनेस्ट एक्टर फारुख शेक का निधन भी दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वह दिसंबर 2013 में हॉलीडे को एन्जॉय करने दुबई गए थे, इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. फारुख शेख बड़े पर्दे के कलाकार होने के साथ-साथ टीवी प्रिजेंटर भी थे. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने जीना इसी का नाम है जैसे बेहतरीन टीवी सीरीज भी दिए. उनकी आखिरी फिल्म रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ये जवानी है दीवानी थी.


काम की तंगी से गुजर रही सरोज खान को मिला था सलमान खान का साथ, पहले लगाए थे ये आरोप