Covid 19 के चलते सरोज खान ने फैंस से की थी ये खास अपील, अब वायरल हो रहा Video
तमाम बॉलीवुड सेलेब्स की तरह कोरियाग्राफर सरोज खान ने अपने फैंस और फॉलोवर्स को कोरोना वायरस महामारी के बीच घर में रहने की अपील की. एक वीडियो पोस्ट के जरिए उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को आभार व्यक्त किया.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इसने विकराल रूप ले रखा है. इसे लेकर सरकार ने सख्त नियम और दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं. इतना ही नहीं, सरकार लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है. सरकार की इस मुहीम का बॉलीवुड सेलेब्स भी साथ दे रहे हैं. पिछले तीन में से भी ज्यादा वक्त से कोरोना वायरस की मार झेल रहे देशवासियों को अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण सहित कई सेलेब्से अपने अपने फैंस को घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की.
कोरियाग्राफर सरोज खान ने भी इस दौरान अपने फैंस और फॉलोवर्स से घर में रहने सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील की थी. सरोज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर डॉक्टर्स, पुलिस, सफाईकर्मियों सहित तमाम फ्रंटलाइन वर्कर्स का आभार व्यक्त किया था. उन्होंने इस वीडियो पोस्ट में कहा, 'मैं तह दिल से जितने डॉक्टर्स हैं, जितने नर्सेज हैं, जितने पुलिसमैन हैं, जितने सोल्जर्स हैं, जितने फ्रंटवर्कर्स हैं, उनको तहदिल से थैंक्यू बोल रहे हैं क्योंकि यह हमारी देखभाल कर रहे हैं.'
यहां देखिए सरोज खान का वीडियो-
View this post on Instagram
सरोज खान ने आगे लिखा,'लेकिन हमारी इंडिया ये नहीं समझती कि ये हमारे अच्छे के लिए बोल रहे हैं. कल आप बीमारे पड़ेंगे, आपके बच्चे बीमार पड़ेंगे, तो आप सोचो क्या आप उनका बचपना छीन लेना चाहते हो. ऐसे मां-बाप हो आप. कुछ तो रिस्पेक्ट दिखाओ. जब डॉक्टर आपके पास आते हैं, तो आपको बचाने के लिए आते हैं, वो लोग अपनी जान खतरे में डालते हैं. प्लीज प्लीज भगवान के वास्ते, अल्लाह के वास्ते, जीसस के वास्ते अपनी-अपनी देखभाल करो. जयह हिंद'
बता दें कि बॉलीवुड की पॉपुलर कोरियाग्राफर रहीं सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार देर रात निधन हो गया. वह 72 साल की थीं. उन्होंने 2000 से ज्यादा गानों को कोरियाग्राफ किया. वह तीन बार नेशनल अवार्ड भी जीत चुकी थीं.
शेखर कपूर को याद आई सरोज खान और श्रीदेवी, बोले- मंत्रमुग्ध करने वाला था परफॉर्मेंस