Thor Love And Thunder: क्रिस हेम्सवर्थ की थॉर-लव एंड थंडर ने भारत में मचाया तहलका, फर्स्ट वीकेंड पर की रिकॉर्डतोड़ कमाई
Thor Love And Thunder Collection: हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की थॉर-लव एंड थंडर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है.
![Thor Love And Thunder: क्रिस हेम्सवर्थ की थॉर-लव एंड थंडर ने भारत में मचाया तहलका, फर्स्ट वीकेंड पर की रिकॉर्डतोड़ कमाई Chris Hemsworth Thor Love And Thunder excellent on first weekend Collection in india Thor Love And Thunder: क्रिस हेम्सवर्थ की थॉर-लव एंड थंडर ने भारत में मचाया तहलका, फर्स्ट वीकेंड पर की रिकॉर्डतोड़ कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/dbf140e026c3441676d6753da3a852a91657526820_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thor Love And Thunder Box Office Collection: हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म थॉर-लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder) पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी जबरदस्त की प्रदर्शन कर रही है. आलम यह के कि असगार्ड के महाराजा की इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. दरअसल थोड़ी देर पहले ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) की तरफ से थॉर-लव एंड थंडर के कलेक्शन के ताजा आंकड़ों को जारी किया गया है.
पहले वीकेंड पर भारत में छाई थॉर-लव एंड थंडर
7 जुलाई को भारत में रिलीज हुई मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेडेट फिल्म थॉर-लव एंड थंडर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन की 18 करोड़ का बिजनेस किया. उसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म पहले वीकेंड भी कमाल का प्रदर्शन करेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही. हाल ही में हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर थॉर-लव एंड थंडर के लेटेस्ट कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. जिसके तहत क्रिस हेम्सवर्थ की इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 64.80 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है.
View this post on Instagram
ऐसे चला थॉर-लव एंड थंडर की कमाई का कारवां
गौरतलब है कि हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की थॉर-लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder) को भारत में काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. जिसके आधार पर दुनियाभर के साथ-साथ इंडिया में भी मार्वल स्टूडियोज की यह फिल्म अपना जलवा बिखेर रही है. गौर किया जाए भारत में थॉर-लव एंड थंडर की कमाई के सिलसिले पर तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 18.20 करोड़, शुक्रवार को 11.40 करोड़, शनिवार को 16.80 करोड़ और रविवार को 18.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.
Saumya Tandon Photos: पिंक कलर की ये बिंदास ड्रेस पहने आखिर किसके ख्यालों में बैठी हैं गोरी मैम?
Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)