Chrisann Pereira Sharjah Drug Plant Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसैन पेरेरा को फर्जी ड्रग्स केस में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार बेकर एंथनी पॉल और उसके सहयोगी राजेश बोभाटे को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. इन दोनों पर आरोप था कि उन्होंने क्रिसैन पेरेरा के साथ धोखाधड़ी की और उन्हें दुबई में गिरफ्तार करवा दिया.


एंथनी पॉल और उसके सहयोगी राजेश बोभाटे पर आरोप था कि दोनों ने क्रिसैन पेरेरा को एक ट्रॉफी में ड्रग्स छिपाकार ले जाने के लिए मजबूर किया. इसके बाद पेरेरा अनजाने में वो ट्रॉफी लेकर दुबई चली गईं, जहां शारजाह में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.


पहले भी एक शख्स को फंसा चुके हैं आरोपी
बता दें की जमानत पर रिहा हुए इन दो आरोपियों ने क्रिसैन पेरेरा के अलावा क्लेटन रोड्रिग्स नाम के शख्स को भी ड्रग्स के साथ दुबई भेज दिया था. ये शख्स डीजे में काम करता था और ड्रग्स मामले में फिलहाल शारजाह में 25 साल की सजा काट रहे हैं. ऐसे में रोड्रिग्स के परिवार ने, भारत सरकार की मदद से रोड्रिग्स की सजा के खिलाफ अपील करने की लड़ाई लड़ी है.


कोर्ट ने इस दलील के साथ थी जमानत
क्रिसैन पेरेरा को फर्जी ड्रग्स केस में जस्टिस मनीष पिताले ने सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को आज जमानत दी है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ये मामला 500 ग्राम गांजे का है जो कि बेहद कम क्वांटिटी है. इसके अलावा पुलिस ने मामले में चार्जशीट दायर कर दी है और आरोपी 17 महीने से ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं. इस वजह से अब उन्हें जेल में रखने की कोई मकसद नहीं है. इससे पहले सेशन कोर्ट ने पॉल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसमे बाद उसने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.


ये भी पढ़ें: इन वेब सीरीज में भरे पड़े हैं एक से बढ़कर एक गंदे सीन, नेटफ्लिक्स पर हो रहीं स्ट्रीम, अकेले ही देखें