Christmas 2023: पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों संग स्माइल के साथ पोज देते दिखे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक
Christmas 2023: ईशा देओल ने इस बार क्रिसमस का त्योहार अपने पिता धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी और बहन अहाना संग सेलिब्रेट किया. ईशा ने सोशल मीडिया पर भी इसकी झलक शेयर की है.
![Christmas 2023: पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों संग स्माइल के साथ पोज देते दिखे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक Christmas 2023 Dharmendra celebrated Christmas with wife Hema Mileni and daughters Esha Deol Ahana Deol Christmas 2023: पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों संग स्माइल के साथ पोज देते दिखे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/804271829afa7ca7ed4d880e2a7331a81703565101120209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Christmas 2023: बीते दिन पूरी दुनिया ने क्रिसमस का त्योहार मनाया. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी क्रिस्मस के रंग में नजर आए. इस दौरान कईं सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर की. वहीं अब ईशा देओल ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कईं प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. ईशा ने अपनी इन तस्वीरों से ये भी खुलासा किया कि इस बार उन्होंने क्रिसमस का त्योहार अपने पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी संग मनाया था.
ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र और मां हेमा संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस
ईशा देओल ने इस साल क्रिसमस फेस्टिवल अपने पिता धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी और बहन अहाना देओल के साथ सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.फोटोज में ईशा प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ ब्लू पैंट और क्रिसमस कैप पहने नजर आईं. वहीं फेस्टिवल की थीम से मैच करने के लिए धर्मेंद्र ने लाल शर्ट पहनी थी और कैप भी लगाई थी. ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पिता धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी और बहन अहाना संग भी एक प्यारी तस्वीर शेयर की. फोटो में हेमा भी रेड आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अहाना इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आईं. पूरी फैमिली हैप्पी मूड में दिख रही है.
ईशा की पिता धर्मेंद्र संग तस्वीरों पर बॉबी ने किया रिएक्ट
वहीं ईशा ने कुछ और तस्वीर भी शेयर की हैं. एक तस्वीर में वे अपने पिता धर्मेंद्र संग नजर आ रही हैं. जहां धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठे हैं वहीं ईशा उनके पीछे खड़ी हुई हैं और उनके पिता ने उनके दोनों हाथ पकड़े हुए हैं.वहीं दूसरी तस्वीर में ईशा देओल अपने पिता संग कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. पिता-बेटी की जोड़ी ने देओल के नाम की क्स्टमाइज्ड कई गई सैंटा कैप भी पहनी हुई है.
View this post on Instagram
ईशा द्वारा शेयर की गई क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर उनके सौतेले भाई बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है. एनिमल एक्टर ने कमेंट बॉक्स में कई सारे हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं.
हेमा- धर्मेंद्र की दो बेटिया हैं ईशा और अहाना
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 में हुई थी जब वे अपनी फिल्म तुम हसीं मैं जवां की शूटिंग कर रहे थे. फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद थी. लेकिन जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तो हेमा के माता-पिता इसके खिलाफ थे. दरअसल धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता था. बावजूद इसके इस जोड़े काफी मुश्किलों के बाद शादी कर ली थी. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुज कपाड़िया ने कर ली है श्रुति से सगाई, अपने एक्स हसबैंड की मंगेतर से होगी अनुपमा की मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)