Christmas 2023: क्रिसमस पर Kiara संग रोमांटिक हुए पति Sidharth Malhotra, पत्नी को बाहों में लिए किस करते नजर आए एक्टर
Christmas 2023: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स क्रिसमस के रंग में रंगे हुए हैं. वहीं कियारा आडवाणी ने भी अपने पति सिद्धार्थ संग अपने रोमांटिक क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
![Christmas 2023: क्रिसमस पर Kiara संग रोमांटिक हुए पति Sidharth Malhotra, पत्नी को बाहों में लिए किस करते नजर आए एक्टर Christmas 2023 Kiara Advani Share Pics With Sidharth Malhotra Celebrating Christmas Christmas 2023: क्रिसमस पर Kiara संग रोमांटिक हुए पति Sidharth Malhotra, पत्नी को बाहों में लिए किस करते नजर आए एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/031500a52f3119638ab8523d527cbd911703493106280209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Christmas 2023: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं. इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. सिद्धार्थ और कियार ने इसी साल की शुरुआत में ग्रैंड वेडिंग की थी. वहीं शादी के बाद कपल अपने हर फेस्टिवल सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर करते रहे हैं. अब इस कड़ी में इस जोड़ी ने शादी के बाद अपने पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
क्रिसमस पर पति सिद्धार्थ संग रोमांटिक हुई कियारा
‘सत्यप्रेम की कथा’ स्टार ने इंस्टाग्राम पर पति सिद्धार्थ संग अपने क्रिसमस सेलिब्रएश की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. पोटो में कियारा को सिड की बाहों में देखा जा सकता है. कपल काफी रोमांटिक दिख रहे हैं. तस्वीर में कियारा रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन में डूबी एक्ट्रेस व्हाइट शूज के साथ रेनडियर-सींग वाला हेडबैंड पहने काफी क्यूट लग रही हैं. वहीं दूसरी ओर, सिद्धार्थ रेड कलर की पैंट और ब्लैक शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
View this post on Instagram
तस्वीर में सिद्धार्थ अपनी लविंग वाइफ के गाल पर किस करते हुए उन्हें गले से लगाए दिख रहे हैं. वहीं बैकग्राउं में एक डोर दिख रहा है जिस पर क्रिसमस फेस्टिवल को देखते हुए काफी डेकोरेशन की गई है. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा, "मेरी क्रिसमस." वहीं कपल की इस तस्वीर को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं.
कियारा और सिद्धार्थ ने इसी साल फरवरी में की थी शादी
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल फरवरी में इंटीमेट वेडिंग की थी. इस कपल ने राजस्थान में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. इनकी ग्रैंड शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिय़ा पर खूब वायरल हुए थे. वहीं कॉफ़ी विद करण 8 में कियारा ने अपनी शादी को लेकर कईं खुलासे किये थे. कियारा ने ये भी बताया था कि उनके लविंग हसबैंड सिद्धार्थ ने उन्हें रोम में प्रपोज किया था. फिलहाल ये कपल अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)