Christmas 2023: पति निक और बेटी मालती संग खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी Priyanka Chopra, 'देसी गर्ल' ने तस्वीर शेयर कर दिखाई तैयारियों की झलक
Christmas 2023: प्रियंका चोपड़ा ने अपने घर पर क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्लोबल आइकन ने क्रिसमस को लेकर अपने घर पर की जा रही डेकोरेशन की एक झलक फैंस के साथ भी शेयर की है.
![Christmas 2023: पति निक और बेटी मालती संग खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी Priyanka Chopra, 'देसी गर्ल' ने तस्वीर शेयर कर दिखाई तैयारियों की झलक Christmas 2023 Priyanka Chopra Share glimpse of her Christmas 2023 celebration preparation With Husband Nick Jonas Christmas 2023: पति निक और बेटी मालती संग खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी Priyanka Chopra, 'देसी गर्ल' ने तस्वीर शेयर कर दिखाई तैयारियों की झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/c042a1b1b5f272f16e597bc04017b2f91702358683219209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Christmas 2023: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियों में बिजी हैं और ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर शेयर कर अपनी क्रिसमस तैयारियों की झलक फैंस के साथ शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी क्रिसमस तैयारियों की दिखाई झलक
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर कर खुलासा कर दिया है कि उन्होंने और उनके डार्लिंग हसबैंड निक जोनस ने क्रिसमस की तैयारी शुरू कर दी है. तस्वीर में, ‘क्वांटिको’ एक्ट्रेस ने अपने घर के फायरप्लेस कॉर्नर की तस्वीर शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि फायरप्लेस कॉर्नर को लाइट्स, बाउबल्स, होली और आइवी से डेकोरेट किया गया है और साथ में सांता के रेड कलर के सॉक्स भी लटकाए गए हैं. इसके अलावा फोटो में फ्लॉवर पॉट भी रखा हुआ नजर आ रहा है. फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखी, "ग्रेटफुल"
फैमिली के साथ इंटीमेट क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकती हैं प्रियंका
बता दें कि इस साल प्रियंका अपने पति निक के साथ पांचवां और बेटी मालती मैरी के साथ दूसरा क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगे.वहीं एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर से ये तो हिंट मिल गया है कि इस साल प्रियंका अपनी फैमिसी के साथ इंटीमेट क्रिसमस फेस्टिवल मनाने के मूड है. पिछले साल प्रियंका ने न्यू जर्सी में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल में देखा गया था. वह अब शो के दूसरे सीजन की तैयारी कर रही हैं.एक्ट्रेस के पास कुछ शानदार प्रोजेक्ट हैं इसमें जॉन सीना के साथ हेड ऑफ स्टेट्स और बॉलीवुड में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ जी ले जरा शामिल हैं. इनके अलावा भी प्रियंका की किटी में कईं और अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)