Christmas 2024: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बीते दिन महेश भट्ट के घर पर क्रिसमस डिनर पार्टी एंजॉय की. इस दौरान नीतू कपूर, पूजा भट्ट को भी भट्ट हाउस में स्पॉट किया गया. वहीं अब सोनी राजदान ने पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर कर क्रिसमर डिनर की झलक दिखाई है.


सोनी राजदान ने शेयर की क्रिसमस डिनर की इनसाइड झलक
सोनी राजदान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में एक डिनर टेबल देखी जा सकती है जिस पर शानदार क्रॉकरी, कैंडल और क्रिसमस-थीम वाली डेकोरेशन की गई थी. लाइट्स और ग्लोइंग क्रिसमस ट्री ने सेलिब्रेशन के माहौल को और भी बढ़ा दिया. क्रिसमस ट्री पर राहा के नाम की बॉल्स देखी जा सकती हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनी राजदान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "क्रिसमस... होर्डिंग्स आने से पहले."







बेटी राहा को लेकर क्रिसमस पार्टी में पहुंचे थे रणबीर-आलिया
बता दें कि आलिया भट्ट अपने पकि रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पिता महेश भट्ट के घर पहुंची थीं. इस दौरान आलिया भट्ट व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. वहीं उनकी लाडली राहा रेड कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं. जबकि रणबीर कपूर ने डेनिम और जैकेट के साथ व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी थी. इस दौरान रामायण अभिनेता ने कैमरे के लिए पोज़ भी दिए लेकिन आलिया और राहा ने पैप्स के लिए पोज़ नहीं दिया.


 






रणबीर कपूर-आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया दो बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.वह फिलहाल वाईआरएफ की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म अगले साल के एंड में रिलीज होने वाली है. उनके पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं.


वहीं रणबीर कपूर जल्द ही साईं पल्लवी के साथ पौराणिक ड्रामा रामायण में नजर आएंगे. फिल्म में बड़े कलाकार भी अलग-अलग भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी और हाल ही में मेकर्स ने इसकी घोषणा की है.


 


ये भी पढ़ें- Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 5: 'मुफासा: द लायन किंग' ने 5वें दिन मचाया धमाल, 50 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें- कलेक्शन