Hrithik Roshan Christmas 2024 Celebration Pics:  दुनियाभर में बीते दिन यानि 25 दिसंबर को क्रिसमस का जश्न धूमधाम से मनाया. आम लोगों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार पर पार्टी करते दिखे. हाल ही में बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जिसमें एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद( Saba Azad) और दोनों बेटों के साथ पार्टी करते दिखे.


ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा और बेटों संग की पार्टी


ऋतिक रोशन ने क्रिसमस पर अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, दोनों बेटों और फैमिली के साथ  पजामा पार्टी की. इसकी दो तस्वीरें उनकी बहन और एक्ट्रेस पश्मीना रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के कंधों पर हाथ रखे खड़े दिखाई दिए. तस्वीर में एक्टर के दोनों बेटे और पूरी फैमिली भी कैमरे के लिए पोज देती नजर आई है.



क्रिसमस पर ऋतिक रोशन ने की पजामा पार्टी


‘वॉर 2’ एक्टर ऋतिक रोशन इन तस्वीरों में रेड और ब्लैक चेक का नाइट सूट पहने हुए हैं. उन्होंने सिर टोपी और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. वहीं सबा ने भी रेड नाइट सूट पहना है. जिसपर व्हाइट हार्ट बने हुए है. सबा ने सांता कैप के साथ अपना ये पार्टी लुक पूरा किया है. तस्वीरें शेयर करते हुए पश्मीना ने लिखा कि, ‘आपका क्रिसमस अच्छा हो...’वहीं फोटो में ऋतिक के बेटे ऋहान और ऋदान भी स्माइल के साथ पोज दे रहे हैं. तस्वीरों पर एक्टर के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.


इस फिल्म में कियारा आडवाणी संग दिखेंगे ऋतिक रोशन


वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में देखा गया था. जिसमें वो दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ नजर आए थे. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ पहली बार कियारा आडणावी बड़े पर्दे पर इश्क लड़ाती हुई नजऱ आएंगी. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें-


समंदर में गर्लफ्रेंड संग डूबत-डूबते बचे रणवीर इलाहाबदिया, यूट्यूबर ने खुद बताई रौंगटे खड़े कर देने वाली दास्तान