Varun Dhawan Christmas With Daughter: वरुण धवन स्टारर एक्शन ड्रामा ‘बेबी जॉन’ को दर्शकों से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की ओपनिंग भी ठीक ठाक हुई हैं. इन सबके बीच वरुण धवन ने अपनी पत्नी और नन्ही सी बेटी संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया. वहीं क्रिसमस ईव पर, एक्टर ने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी बेटी लारा की पहली तस्वीर पोस्ट की जो अब इंटरनेट पर धूम मचा रही है.
वरुण धवन ने क्रिसमस पर शेयर की बेटी की पहली तस्वीर
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्टर की पत्नी नताशा अपनी बेटी लारा को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं. हालांकि तस्वीर में नन्ही लारा का चेहरा हार्ट इमोजी से ढका हुआ है. वहीं वरुण अपने डॉग को उठाए हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा है “मी एंड माई बेबीज मेरी क्रिसमस."
फैंस वरुण धवन की बेटी पर लुटा रहे प्यार
वहीं अब वरुण धवन की फैमिली संग ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ओह! बेबी धवन ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया." एक अन्य ने लिखा, ''हमारी छोटी परी लारा को प्यार और केवल प्यार.'' कई लोगों ने उन्हें क्यूट कहा.
बता दें कि वरुण और नताशा ने जनवरी 2021 में शादी की थी. इसके बाद इस जोड़ी ने 3 जून, 2024 को अपनी बेटी लारा का वेलकम किया था. कपल ने ये गुड न्यूज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर की थी.
वरुण धवन की 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में हुई रिलीज
वहीं वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज बेबी जॉन की बात करें तो यह फिल्म इलायाथलपति विजय स्टारर सुपरहिट तमिल फिल्म 'थेरी' की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म की कहानी एक डीसीपी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपना जीवन बदल देता है. कैलीज़ द्वारा निर्देशित, एक्शन ड्रामा 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें वरुण धवन के अलावा जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव प्रमुख भूमिकाओं में हैं।