Oppenheimer Box Office Collection Day 2: तेजी से आगे बढ़ रही क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म, दूसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
Oppenheimer Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर तेजी से आगे बढ़ रही है. ऑडियंस में फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. दूसरे दिन इस फिल्म ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
![Oppenheimer Box Office Collection Day 2: तेजी से आगे बढ़ रही क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म, दूसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड Christopher Nolan film Oppenheimer Indian Box Office Collection day 2 Oppenheimer Box Office Collection Day 2: तेजी से आगे बढ़ रही क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म, दूसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/13aef7ba3b5c20811d7665072fd0c2901690083619314742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oppenheimer Box Office Collection Day 2: क्रिस्टिफर नोलेन स्टारर फिल्म ओपेनहाइमर का भारत में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जहां पहले ही दिन इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड के मामले में हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' को पीछे छोड़ दिया था वहीं अब दूसरे दिन भी इस फिल्म की कमाई जबरद्स्त हुई है.
दूसरे दिन की इतनी कमाई
जहां पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन इस फिल्म ने 17 करोड़ रुपए की कमाई की है. ये फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मिशन इंपासिबल 7 और फास्ट एक्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. जिसके बाद ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म को लगातार ऑडियंस का अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है जिसे देखकर लगता है आगे भी इस फिल्म की कमाई अच्छी होने वाली है. वहीं इस फिल्म में क्रिस्टिफर नोलेन की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है.
क्या है फिल्म की कहानी
'ओपेनहाइमर' एक बायोग्राफी ड्रामा है. जो परमाणु बम के जनक 'जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की जिंदगी पर आधारित है. ये फिल्म ओपेनहाइमर के पहले परमाणु परीक्षण 'ट्रिनिटी' को बताती है. जिसमें परीक्षण से पहले और उसके बाद घटनाओं का दिलचस्प वर्णन है.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमला किया गया था. जो अमेरिका द्वारा किया गया था. इस हमले में कई लोगों को जान तो गंवानी ही पड़ी साथ ही जापान को इस हमले से उबरने में कई साल लग गए. इस फिल्म में इसका एक हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है कि कैसे एक इंसान की इच्छा मानव जीवन के विनाश का कारण बन सकती है.
यह भी पढ़ें: Ramayan के इस एपिसोड में ऐसा क्या हुआ था कि टूट गया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉकडाउन में रचा था ये इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)