(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
साजिद खान पर कई महिलाओं ने लगाए थे #MeToo के आरोप, अब चंकी पांडे ने कही बड़ी बात
#MeToo मूवमेंट में साजिद खान पर महिलाओं ने उनपर आरोप लगाए थे जिसके कारण उन्हें 'हाउसफुल 4' के डायरेक्शन से हटा दिया गया था. अब इसी को लेकर अभिनेता चंकी पांडे ने अपना रिएक्शन दिया है.
#MeToo मूवमेंट के तहत फिल्म मेकर साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. अब इस मामले में अभिनेता चंकी पांडे ने इस मामले को लेकर साजिद खान पर अपना रिएक्शन दिया है. इससे पहले खुद साजिद खान अपना पक्ष रखते हुए कह चुके हैं कि कि उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करने का मौका दिया जाए.
साजिद खान पर यौन शोषण और कास्टिंग काउच जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' के डायरेक्शन से हटा दिया गया था. वहीं अब 'हाउसफुल 4' की कास्ट में शामिल चंकी पांडे ने साजिद खान के बारे में बात करते हुए कहा है कि साजिद पर लगे ऐसे आरोप सभी के लिए चौंकाने वाले थे. प्रोड्यूसर के पास उन्हें फिल्म से निकालने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था क्यों उन पर काफी दबाव था. साजिद के जाने के बाद हम सभी को बहुत बुरा लगा.
View this post on Instagram
हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने कहा, "मैं उन्हें बचपन से जानता हूं. बेशक, जब ऐसे आरोप सभी के लिए चौंकाने वाले थे. वह मीटू का सीजन था और हर कोई एक्सपोज हो रहा था. वास्तव में मुझे भी बुरा लगा. हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. प्रोड्यूसर के ऊपर उन्हें फिल्म हाउसफुल से बाहर करने के लिए बहुत प्रेशर था. इसके बाद फरहाद सामजी फिल्म के लिए तैयार हो गए. यह आसान नहीं था, लेकिन इसे ठीक करने का सारा क्रेडिट साजिद नाडियाडवाला को जाता है. वास्तव में फिल्म से साजिद के बाहर होने पर हमें बहुत बुरा लगा था"
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो चंकी पांडे हाल ही में रिलीज फिल्म 'साहो' में विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनके लुक की भी काफी चर्चा हुई थी. आने वाली फिल्मों की बात करें तो चंकी पांडे की नई फिल्म 'प्रस्थानम' 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके अलावा वह फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगे. इसमें सैफ अली खान लीड रोल में हैं.
View this post on Instagram