'मुझसे ज्यादा कमाती है, जो चाहे वो करे...', बेटी Ananya Panday के अफेयर पर बोले चंकी पांडे
Chunky Panday On Ananya: चंकी पांडे ने बेटी अनन्या पांडे के अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि बेटी अब बड़ी हो गई है और मैं कौन होता हूं उसको कुछ भी बोलने वाला.
Chunky Panday On Ananya Panday Affair: चंकी पांडे अपनी कॉमेडी के साथ-साथ खलनायकी के लिए भी मशहूर हैं. 1978 में पहलाज निहलानी की फिल्म आग ही आग से सुपरहिट बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अभिनेता जहरीले, आंखें, खतरों के खिलाड़ी, हाउसफुल जैसी शानदार फिल्में दे चुके हैं. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ वह बांग्लादेशी फिल्मों में भी मशहूर हैं. हाल ही में लहरें को दिए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने अपने पुराने दिनों को याद किया है और बताया कि कैसे उनकी पत्नी भावना ने उनकी जिंदगी बदल दी. इसके अलावा चंकी पांडे ने अपनी बेटी अनन्या पांडे के अफेयर्स पर भी बात की.
बेटी के अफेयर पर बोले चंकी पांडे
चंकी पांडे से बेटी अनन्या पांडे के करियर और उनके अफेयर्स को लेकर तमाम सवाल किए गए. चंकी पांडे से पूछा गया कि अनन्या अपने रिलेशनशिप और आदित्य रॉय कपूर के साथ रिश्ते पर खुलकर बात करती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, मेरी बेटी जो करना चाहती है, उसके लिए उसे पूरी छूट है. वह 25 साल की हो गई है, मुझसे ज्यादा पैसा कमाती है. अब मेरी क्या मजाल की मैं अपनी 25 साल की बेटी को कहूं कि उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है.
अनन्या के इंटीमेट सीन करने पर दिया जवाब
चंकी पांडे ने अनन्या के रिलेशनशिप ही नहीं उनके इंटीमेट सीन करने को लेकर भी जवाब दिया है. बता दें कि अनन्या पांडे ने 'गहराइयां' फिल्म में इंटीमेट सीन किया है. इसपर चंकी पांडे कहते हैं, 'मैं हॉलीवुड में यह सब देख चुका हूं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई नुकसान है. आपको इसे खुलकर स्वीकार करना चाहिए'. चंकी पांडे को अपनी बेटी पर गर्व है.
कैसेनोवा थे चंकी पांडे
इसके अलावा चंकी पांडे ने भावना संग अपनी शादी के बारे में भी बात की है. चंकी पांडे कहते हैं कि पहले वह कैसेनोवा हुआ करते थे, लेकिन भावना के जिंदगी में आने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है. चंकी बोले, 'जवान लड़के-लड़की जैसे मैंने भी जिंदगी बिताई. 35 की उम्र में मेरी शादी हुई. जब भावना मेरी जिंदगी में आई और मैं उससे मिला तो मैंने एक हफ्ते के अंदर ही सोच लिया था कि मैं इससे शादी करने जा रहा हूं. हर किसी को अपनी जिंदगी जीना चाहिए और गलतियों से सीखना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने से पहले कियारा आडवाणी ने स्कूल में किया काम, बच्चों के बदलती थीं डायपर, फिर की इंडस्ट्री में एंट्री