Chunky Panday on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने काफी मेहनत के बाद आज ये मुकाम हासिल किया है जब वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. शाहरुख खान जब नई-नवेली शादी करके गौरी के साथ मुंबई आए तो एक किराए के फ्लैट में रुके थे. उनके संघर्ष की कहानी एक्टर चंकी पांडे ने सुनाई और कहा कि उन्हें पता था कि शाहरुख एक दिन सुपरस्टार बनेंगे.
चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान की अच्छी दोस्त हैं. वहीं चंकी की बेटी अनन्या पांडे और शाहरुख की बेटी सुहाना खान बचपन की दोस्त हैं. चंकी शाहरुख को उस दौर से जानते हैं जब शाहरुख वाइफ गौरी के साथ किराए के मकान में रहते थे. चंकी पांडे ने एक पॉडकास्ट में कुछ पुराने किस्से सुनाए.
चंकी पांडे ने शाहरुख के स्टारडम के बारे में क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चंकी पांडे ने किसी पॉडकास्ट में कहा, 'मुझे लगता है जब शाहरुख मुंबई आए थे तब उनके कुछ दोस्त बने जिसमें से मेरा छोटा भाई चिक्की पांडे भी है. वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं. तो उस समय की बात है जब शाहरुख और गौरी किराए के मकान में रहते थे और मेरे भाई से अक्सर मिलने आते थे. सभी बैठकर वीडियो कैसेट देखते है. तो शाहरुख और गौरी कई बार मेरे घर पर ही रुक जाते थे.'
चंकी पांडे ने आगे कहा, 'मैं जब भी शाहरुख को देखता था तो हमेशा कहता था कि एक दिन ये लड़का जरूर सुपरस्टार बनेगा क्योंकि उनमें वो चार्म दिखता था. शाहरुख एक जुनूनी व्यक्ति थे और उनमें कामयाब होने की आग थी जिसे मैंने देखा है. उनके अंदर बहुत धैर्य था, आत्मविश्वास था और वो पूरे जुनून के साथ कोई काम करते और उसे पूरा करके ही दम लेते थे. मुझे गर्व है कि मैंने उन्हें संघर्ष के दिनों में देखा और आज वो क्या हैं वो भी देख रहा हूं.'
सुहाना खान और अनन्या पांडे हैं BFF
जैसा कि चंकी पांडे ने बताया कि शाहरुख और गौरी का उनके घर आना-जाना था, तो सुहाना की दोस्ती भी अनन्या से होना आम बात है. अनन्या पांडे ने पहले ही बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है और कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं सुहाना खान ने भी पिछले साल फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू किया. सुहाना और अनन्या के अलावा संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी उनकी BFF हैं. ये तिकड़ी बचपन से साथ है और आज भी इनकी दोस्ती बरकरार है.