Chunky Pandey Journey: चंकी पाडे ने अपनी डांसिंग और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई. चंकी पांडे आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनकी बेटी अनन्या पांडे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं. लेकिन चंकी के लिए ये नेम-फेम कमाना इतना आसान नहीं रहा था. उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी. चंकी ने पार्ट टाइम जॉब भी की थी.


जब प्रोड्यूसर्स से मिलने जाते थे चंकी
एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बताया था- मेरे स्ट्रगल के दिन बहुत अलग थे. उस वक्त कास्टिंग डायरेक्टर्स और डिजिटल मीडिया नहीं था. तो हमें प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी. हम उनके सामने डांस करते और पॉपुलर फिल्मों के सीन एक्ट करके दिखाते थे.


ऐसे थे चंकी के स्ट्रगल के दिन


इसके अलावा चंकी ने बताया कि उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में कई दूसरे काम भी किए हैं. चंकी ने बताया- ये आसान नहीं था, लेकिन मजेदार था. वो मेरे स्ट्रगल के दिन थे. मैं पार्ट टाइम कार डीलर था. तो मुझे वो कार चलाने का मौका मिलता था. हर दिन मैं नई कार में होता था और प्रोड्यूसर्स के ऑफिस जाता था.






2022 में आई थी फिल्म


वर्क फ्रंट की बात करें तो चंकी को पिछली बार 2022 में फिल्म सरदार में देखा गया था. ये तमिल फिल्म थी. वो 2022 के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म में भी लंबे समय से काम नहीं किया है. अब 2026 में वो आंख मिचौली में नजर आएंगे. इस बीच में वो वेब सीरीज पॉप कौन? में दिखे थे.


इन फिल्मों में दिखे चंकी पांडे


चंकी पांडे ने तेजाब, खतरों के खिलाड़ी, मिट्टी और सोना, घर का चिराग, जख्म, कोहराम, खिलाफ, भूत बंगला, ये है मुंबई मेरी जान, अपना सपना मनी मनी, हाउसफुल, रेडी, क्या सुपरकूल हैं हम जैसी फिल्में की हैं.


ये भी पढ़ें- जब देवानंद ने लेडीलव सुरैया को मारा था थप्पड़, फूट-फूटकर रोने लगी थीं एक्ट्रेस, दर्दनाक था लवस्टोरी का अंजाम