Chunky Pandey Fees: डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म आंखें सुपरहिट साबित हुई थी. ये 1993 में आई एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर लीड रोल में नजर आए थे. तीनों फिल्मों में  काम करने के साथ बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. चंकी पांडे, शक्ति कपूर और गोविंदा हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गए थे. जहां पर उन्होंने फिल्म आंखे से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. चंकी पांडे ने खुलासा किया कि बंदर को फिल्म के सेट पर सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट करते थे और वो फाइव स्टार होटल में रहता था.


द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर आता है. शक्ति कपूर ने फिल्म आंखे के टाइम को याद किया. उन्होंने हंसते हुए कहा- हमने साथ में ये फिल्म की थी जिसमें दो हीरो थे, नहीं-नहीं उसमें तीन हीरो थे. गोविंदा, चंकी और बंदर. पूछो इनसे.


बंदर को मिले ज्यादा पैसे
चंकी पांडे ने हंसते हुए कहा- हां, उसे हमसे ज्यादा पैसे मिले थे. उनकी बात पर गोविंदा ने भी सिर हिलाते हुए हां कहा. उन्होंने कहा- हमे ज्यादा पैसे नहीं मिले थे. शक्ति कपबर ने बंदर के बारे में एक मजेदार स्टोरी सुनाई. उन्होंने कहा0 बंदर मुंबई के सन सैंड होटल में रुका था. उन्होंने कहा- जब भी डेविड बंदर के लिए कॉल करते थे तो चंकी आ जाता था और जब चंकी को बुलाते थे तो बंदर आ जाता था.


बता दें चंकी पांडे इन दिनों हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, फरदीन खान, सोनम बाजवा, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और जॉनी लिवर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी. चंकी पांडे फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.


ये भी पढ़ें: निम्रत कौर को मिल गया है नया साथी, अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर को लेकर थी सुर्खियों में