Cinema Lovers Day: 'सिनेमा लवर्स डे' के मौके पर अक्सर ऐसा होता है कि दिनभर में कोई भी फिल्म 99 रुपये की रखी जाती हैं. ये खबर सिनेमा लवर्स के लिए काफी राहतभरी होती है, क्योंकि इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं जिनका मजा लोग थिएटर्स में लेना चाहते हैं. लेकिन अब उन सिनेमा लवर्स का ऐसा सपना इस बार पूरा नहीं होगा.


दरअसल, 19 अप्रैल 2024 को 'सिनेमा लवर्स डे' पर 99 रुपये में फिल्मों के टिकट नहीं मिलेंगे. इसी दिन से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शुरू हो रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने ये फैसला लिया है.


'सिनेमा लवर्स डे' पर टिकट नहीं होंगी सस्ती


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अप्रैल 2024 से लोकसभा चुनाव 2024 फेज 1 के मतदान होंगे. अगर फिल्मों की टिकट 99 रुपये होगी तो कई लोग छुट्टी का फायदा उठाते हुए वोटिंग स्किप करके फिल्में देखने जा सकते हैं. कुछ थिएटर्स के मालिक इस बात के लिए तैयार नहीं थे कि 19 अप्रैल को 'सिनेमा लवर्स डे' मनाया जाए क्योंकि इस दिन से इलेक्शन शुरू हैं तो बॉक्स ऑफिस पर इसका असर पड़ सकता है.






लोकसभा चुनाव 2024 फेज 1 के मतदान के कारण स्थानीय प्रशासन की तरफ से आदेश है कि आधे दिन सब कुछ बंद रहेगा क्योंकि मतदान चल रहे होंगे. ऐसे में फिल्म देखने वाले 99 रुपये वाले मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाएंगे  इस वजह से 99 रुपये के टिकट वाले फैसले को वापस ले लिया गया है. अगर आप फिल्म देखने जाते भी हैं तो आपको उतने की ही टिकट मिलेगी जैसे आम दिनों में मिलती है.


बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, एक मल्टीप्लेक्स मैनेजर ने अफसोस जताते हुए इस बारे में कहा, 'हमें जब इस बात की जानकारी मिली तो हम हैरान रह गए. हमने अपना सिस्टम अपडेट कर दिया है और टिकट शुक्रवार की सामान्य कीमतों के हिसाब से ही बेचे जाएंगे. ऊपरवाले का शुक्र है कि 99 रुपये में बहुत कम टिकट बहुत बुक हुए.'


19 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली फिल्में


19 अप्रैल 2024 को शुक्रवार है और इस दिन ज्यादातर फिल्में रिलीज होती हैं. इस हफ्ते यानी 19 अप्रैल को 'दो और दो प्यार', 'एलएसडी 2' और 'लव यू शंकर' नाम की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों को आप सामान्य कीमतों में ही देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Allu Arjun की 'Pushpa 2' ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड, इस ओटीटी कंपनी ने लॉक की अरबों की डील!