Cinema Vs OTT को लेकर अभिषेक बच्चन बोले- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कलेक्शन की बजाय कंटेंट पर रहता है फोकस
Abhishek Bachchan: सिनेमा और ओटीटी के कंटेंट को लेकर अक्सर बहस होती रहती है. वहीं अभिषेक बच्चन का कहना है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने ग्लोबल स्टेज पर इंडियन कहानियों को चमकाया है.
Abhishek Bachchan on Cinema Vs OTT: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2’ में लीड रोल में नजर आएंगें. क्राइम थ्रिलर में वह डॉ. अविनाश सभरवाल की भूमिका में लोगों का दिल जीतते नजर आएंगें. वहीं एक्टर ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म्स बनाम सिनेमा के बारे में अपनी राय दी. 46 साल के एक्टर ने इस बात को भी हाईलाइट किया कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इंडियन स्टोरीज को ग्लोबल स्टेज चमकने का मौका दिया है.
डिजिटल प्लेफॉर्म कंटेंट पर करता है फोकस
एक्टर ने कहा, “जब ओटीटी प्लेटफॉर्म अस्तित्व में आया, तो हर कोई एक बटन को पुश कर कुछ भी आसानी से देख सकते थे. हमारे पास अब एक बड़ा दर्शक वर्ग है और बेहतर पहुंच है. आप हर भाषा में शो देख सकते हैं. जूनियर बच्चन ने आगे कहा, ““इंडियन स्टोरी टैलिंग की एक बड़ी भूख है. अच्छा कंटेंट हमेशा काम करेगा चाहे मीडियम कोई भी हो… सौभाग्य से, डिजिटल प्लेटफॉर्म नंबर नहीं डालते हैं. यह कंटेंट पर फोकस रखता है. हम कंटेंट के उल्ट कलेक्शन और पैसों के बारे में बहुत ज्यादा जुनूनी हो गए हैं. ”
वेब सीरीज के बारे में क्या बोले अभिषेक?
अभिषेक बच्चन ने आगे बताया कि वेब सीरीज में काम करने के बाद उन्हें कैसा लगा. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “इसे एग्जिक्यूट करना बहुत मुश्किल शैली है क्योंकि थ्रिलर रेयर है. मेरे लिए, यह वह कैरेक्टर था जिसने मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए अट्रैक्ट किया, मुझे मयंक की राइटिंग बहुत पसंद आई...यह एक अच्छी थ्रिलर सीरीज है. यह बिल्कुल भी सुपरफिशियल नहीं थी. यदि आप इमोशनली इंवेस्टेड नहीं हैं, तो यह बेकार चला जाता है. मयंक ने बहुत अच्छा काम किया है,"
View this post on Instagram
कब स्ट्रीम होगी ब्रीद: इनटू द शैडो -2
बता दें कि ब्रीद: इनटू द शैडो -2 को 9 नवंबर 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीरीज में अमित साध भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं नवीन कस्तूरिया और सैयामी खैर की भी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-चारु असोपा संग रोमांस के आरोपों पर भड़के Karan Mehra, बोले- राजीव सेन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा