आलोक नाथ को यौन शोषण के आरोपों के चलते CINTAA ने किया निष्कासित
अभिनेता आलोक नाथ को यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोपों के चलते सिंटा की कमेटी ने उन्हें इस एसोसिएशन से निष्काशित करने का फैसला लिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ पर कई सारी महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के जरिए यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस मामले के बाद अब उन्हें सिने और टीवी कलाकारों की एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया गया है. ट्वीट के जरिए CINTAA ने इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. CINTAA ने ट्वीट किया, "आलोक नाथ पर लगे यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोपों के चलते कमेटी ने उन्हें इस एसोसिएशन से निष्काशित करने का फैसला लिया है. "
दिशा पाटनी और रिहा चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बिकिनी फोटोज, जरा सी देर में हो गईं वायरल
सिंटा के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने मीडिया से बातचीत को दौरान कहा, "नोटिस का जवाब न देने के कारण आलोक नाथ को सिंटा से निष्कासित किया गया है. उम्मीद थी कि वो नोटिस के अपना पक्ष रखते लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब ही नहीं दिया उनके इसी रवैये के कारण ही सिंटा को ये फैसला लेना पड़ा. इसके बाद सिंटा ने उन्हें साल भर में एक बार होने वाली मीटिंग में उपस्थित होने के लिए कहा है. ये मीटिंग 1 मई को होगी और अगर वो इस मीटिंग में भी अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं होंगे तो उन्हें सिंटा से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा."
इटली में रणवीर-दीपिका के संगीत से सामने आई पहली तस्वीर, यहां देखें
आपको बता दें कि अक्टूबर में विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो गया था. फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी आपबीती सभी के साथ साझा की थी. विनता 90 के दशक के टेलीसीरियल 'तारा' की राइटर और प्रोड्यूसर थी जिसमें आलोक नाथ लीड रोल में दिखाई दिए थे.
प्रियंका-निक ने शादी से पहले ही 18 करोड़ में बेच दी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें
विनता के बाद कई और महिलाओं मे आलोक नाथ पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए. आलोक नाथ ने विनता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर कर दिया था. आलोक नाथ ने मांग की थी विनता उनसे लिखित रूप में माफी भी मांगें.